Gold Silver Price : सोने में तूफानी तेजी, इस हफ्ते सोना 1,787 रुपए व चांदी 2,320 रुपए हुई महंगी, जाने ताजा रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव आया है। करवा चौथ से पहले सोने के दाम अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए है। भारतीय सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोने और चांदी के दामों में भारी उछाल देखा गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, 12 अक्टूबर को सोने की कीमत 75,623 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो 19 अक्टूबर को बढ़कर 77,410 रुपए पर पहुंच गई। यानी एक हफ्ते में 1,787 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

इसी तरह चांदी के दामों में भी तेजी देखी गई। पिछले शनिवार चांदी की कीमत 89,963 रुपए प्रति किलो थी, जो अब 92,283 रुपए प्रति किलो हो गई है, यानी इसमें 2,320 रुपए की बढ़ोतरी हुई। गौरतलब है कि इस साल 29 मई को चांदी ने 94,280 रुपए प्रति किलो के अपने उच्चतम स्तर को छुआ था।

देश के 4 महानगरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत

शहर22 कैरेट सोना (10 ग्राम)24 कैरेट सोना (10 ग्राम)
दिल्ली₹72,560₹79,140
मुंबई₹72,410₹78,990
कोलकाता₹72,410₹78,990
चेन्नई₹72,410₹78,990

सोने की कीमत साल के अंत तक 79 हजार तक पहुंचने की उम्मीद

HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार, मौजूदा जियोपॉलिटिकल टेंशन और त्योहारों के सीजन के चलते सोने की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इससे आगामी दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में और बढ़ोतरी संभव है। साल के अंत तक सोना 79 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक और चांदी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now