MSP Hike: खुशखबरी, मोदी सरकार ने गेहूं सरसों चना समेत इन 6 फसलों की बढ़ाई MSP

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

MSP Hike News : केंद्र की मोदी सरकार ने आज यानी बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 को रबी की 6 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है । इससे देश के करोड़ों किसानों को लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा आज सबसे ज्यादा बढ़ोतरी सरसों की एमएसपी में की है जो की 300 रुपए प्रति क्विंटल है । जबकि मसूर की एमएसपी में 275 रुपये का इजाफ़ा किया है।

वहीं चना 210 रुपए प्रति क्विंटल और गेहूं की एमएसपी में 150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया। ये फैसला कैबिनेट मीटिंग में लिया गया। आइए जाने किन-किन रबी फसलों की MSP में कितनी बढ़ोतरी की गई है…

रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2025-26

Rabi Fasal MSP LIST Year 2025 (Samarthan mulya): रबी सीजन 2025-26 के लिए आज हुई बढ़ोतरी के बाद गेहूं का न्यूनतम समर्थ मूल्य 2425 रुपए , चना 5650 रुपए , सरसों 5950 रुपए , जौ 1980 रुपए , कुसुम 5940 रुपए और मसूर का मूल्य 6700 रूपये प्रति क्विंटल हो गया है। रबी सीजन 2025-2026 के लिए प्रमुख कृषि उत्पादों के सरकारी मूल्य (Rabi Crops MSP 2025) की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दी गई सूची को देखें ।

रबी फसलों का नया एमएसपी क्या है?

फसल के नामनई MSP रुपए/क्विंटलपुरानी MSP रुपए/क्विंटलकितनी बढ़ी MSP
गेहूं का नया एमएसपी₹2,425₹2,275₹150
जौ का नया एमएसपी₹1,980₹1,850₹130
चने का नया एमएसपी₹5,650₹5,440₹210
मसूर का नया एमएसपी₹6,700₹6,425₹275
सरसों-तिलहन का नया एमएसपी₹5,950₹5,650₹300
कुसुम का नया एमएसपी₹5,940₹5,800₹140

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now