नवरात्रि से पहले सोना हुआ सस्ता, चांदी भी करीब 1100 रुपए टूटी, चेक करें आज के रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Price 30 September 2024 :भारत में नवरात्रि के दौरान सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। नवरात्रि शुरू होने में महज अब दो दिन का समय बचा है। ऐसे में यदि आप भी सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा अच्छी खबर है। जी हाँ सोने की क़ीमतों में पिछले कुछ दिनों से जारी रिकॉर्ड तोड़ कीमतों के बाद गिरावट देखने को मिल रही है। आइए जाने आज सोना व चांदी कितना सस्ता हुआ…

बता दें कि 18 सितंबर को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के 0.50% के रेट कट के बाद से लगातार सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार 26 सितंबर को सोने का भाव ₹75,750 के अपने नये ऑल टाइम हाई पर पहुँच गया था। हालांकि अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से थोड़ा टूटा है।

Aaj Ka Sone ka Bhav 30 September 2024

हालांकि, अभी भी सोने की कीमतों में कोई बड़ी गिरावट नहीं आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक़ आज सोमवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 56 रुपए की गिरावट के साथ 75,584 रुपए पर आ गया है, जबकि 22 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 51 रुपए टूटकर 69,235 रुपए पर आ गया है ।

वहीं अगर चांदी की बात करें तो आज सोमवार को 1093 रु. प्रति किलो टूटकर वापस से 90,355 रु. पर आ गई है ।

Today’s Gold Silver Rate Update 29-09-2024

सोनाचांदी भाव30 सितंबर प्राइस27 सितंबर प्राइसबदलाव
24 कैरेट सोने का रेट7558475640-56
23 कैरेट सोने का रेट7528175337-56
22 कैरेट सोने का रेट6923569286-51
18 कैरेट सोने का रेट5668856730-42
14 कैरेट सोने का रेट442174424932
चांदी का भाव90355914481093

नोट :- बता दें की इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ये कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले की हैं। गहने बनवाने के समय सोने-चांदी की इन क़ीमतों पर आपको GST और मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है ।

इस साल सोना कहां तक जाएगा?

HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार, इस साल के लास्ट तक गोल्ड का प्राइस 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमतें 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now