Rajasthan Roadways Bus Balaheri Mod: दौसा जिले के महुवा विधायक राजेंद्र मीणा के प्रयासों के चलते अब बालाहेड़ी मोड़ पर राजस्थान रोडवेज की सभी बसें रुकेगी। राजस्थान रोडवेज विभाग ने बालाहेड़ी मोड़ को बस स्टैंड घोषित कर दिया है।
इस संबंध में दौसा आगार मुख्य प्रबंधक ने परसों (गुरुवार 18 जुलाई) को एक आदेश जारी करते हुए बताया कि विधायक राजेंद्र मीणा की मांग पर बालाहेड़ी मोड़ को बस स्टैंड घोषित कर सभी बसों की किराया सूची में इसे जोड़ दिया है। साथ ही सभी चालक-परिचालकों (Drivers-operators) को आदेश दे दिये है कि वो अब से बालाहेड़ी मोड़ से यात्रियों को चढ़ाएंगे और उतारेंगे।
25 से ज़्यादा गांवों को मिलेगा लाभ
दौसा जिले के बालाहेड़ी मोड़ पर आसपास के दो दर्जन से भी अधिक गाँवों के लोगों को यात्रा के दौरान बस स्टॉप नहीं होने से काफ़ी समस्या का सामना करना पद रहा था। गौरतल्ब है कि राजस्थान रोडवेज बस रोकने की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने आंदोलन भी किया था।
बालाहेड़ी मोड पर रोडवेज बस रुकने से लगभग 2 दर्जन गांवों के ग्रामीणों को अब बसों में बैठने के लिए महुवा आने-जाने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। जिससे स्थानीय लोगों के धन और समय की बचत होगी।