Gold Price 15 May: सोना 73 हजार तो चांदी 85 हजार के करीब ! देखें आज कितना महंगा हुआ सोना

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Price 15 May 2024: अंतर्राष्ट्रीय बुलियन मार्केट सहित भारतीय सर्राफा बाजार में आज बुधवार को सोने व चांदी की कीमतों में तेजी आई है। एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) पर सोना जून कांट्रेक्ट वायदा खबर लिखे जाने के समय 418 रुपये की तेज़ी के साथ 72,715 रुपये पर कारोबार करता नजर आया । जबकि चांदी जुलाई कांट्रेक्ट वायदा भाव 472 रुपये की तेजी के साथ 85,889 रुपये कारोबार कर रहा है।

कॉमेक्स पर आज गोल्ड का प्राइस +7.90 (+0.33%) डॉलर की तेज़ी के साथ 2,367.80 डॉलर प्रति ओस पर कारोबार कर रहा है , वहीं चांदी +0.268 (+0.93%) डॉलर की तेज़ी के साथ 28.97 डॉलर प्रति ओस पर कारोबार करती नजर आई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Price Today) 599 रुपये प्रति 10 ग्राम तेज होकर 72,934 रुपये और 22 कैरेट सोने का भाव 549 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 66,808 रुपये हो गया । वहीं आज चाँदी का भाव 425 रुपये प्रति किलोग्राम के उछाल के साथ 84,505 रुपये हो गये । आइये एक नजर डाले आज के सोने और चांदी के भाव क्या कुछ रहे…

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 15 May 2024

सोनाचांदी भाव15 मई 2024 (शाम)14 मई 2024 (शाम)बदलाव
24 कैरेट सोने का भाव7293472335+599 तेज
23 कैरेट सोने का भाव7264272045+597 तेज
22 कैरेट सोने का भाव6680866259+549 तेज
18 कैरेट सोने का भाव5470154251+450 तेज
14 कैरेट सोने का भाव4266642316+350 तेज
चांदी का भाव8450584080+425 तेज

नोट :- बता दें की इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ये कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले की हैं। गहने बनवाने के समय सोने-चांदी की इन क़ीमतों पर आपको GST और मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है ।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now