Gold Silver Price 14 May: सोने-चांदी भाव में आई तेजी ! देखें आज का 22 और 24 कैरेट का दाम

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Silver Price 14 May 2024: एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) पर सोना जून कांट्रेक्ट वायदा भाव 81 रुपये की तेज़ी के साथ 71,936 रुपये पर खुला जो की खबर लिखे जाने के समय 15 रुपये की तेज़ी के साथ 71,870 रुपये पर कारोबार करता नजर आया ।

वहीं चांदी जुलाई कांट्रेक्ट वायदा भाव 182 रुपये की तेजी के साथ 85,068 रुपये पर खुला, जो की फ़िलहाल 282 रुपये की तेज़ी के साथ 85,168 रुपये कारोबार कर रहा है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Price Today) 38 रुपये प्रति 10 ग्राम तेज होकर 72202 रुपये और 22 कैरेट सोने का भाव 35 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 66137 रुपये हो गया । वहीं आज चाँदी का भाव 586 रुपये प्रति किलोग्राम के उछाल के साथ 84080 रुपये हो गये । आइये एक नजर डाले आज के सोने और चांदी के भाव क्या कुछ रहे…

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 14 May 2024

सोनाचांदी भाव14 मई 202413 मई 2024बदलाव
24 कैरेट सोने का भाव72202 रुपए72164 रुपए38 रुपए तेज
23 कैरेट सोने का भाव71913 रुपए71875 रुपए38 रुपए तेज
22 कैरेट सोने का भाव66137 रुपए66102 रुपए35 रुपए तेज
18 कैरेट सोने का भाव54152 रुपए54123 रुपए29 रुपए तेज
14 कैरेट सोने का भाव42238 रुपए42216 रुपए22 रुपए तेज
चांदी का भाव84080 रुपए83494 रुपए586 रुपए तेज

नोट :- बता दें की इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ये कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले की हैं। गहने बनवाने के समय सोने-चांदी की इन क़ीमतों पर आपको GST और मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है ।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now