ताज़ा खबरें:

Sarso Teji Mandi Report 13 May: कमजोर आवक के चलते सरसों भाव में उछाल, देखें साप्ताहिक रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

सरसों साप्ताहिक रिपोर्ट 13 मई 2024 : हाजिर मंडियों में सरसों के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से क़रीब 500 से 600 रुपये प्रति क्विंटल तक नीचे बोले जा रहे है। ऐसे में किसान मंडियों में सरसों अपनी ज़रूरत के हिसाब से ही ला रहे है जिससे देशभर में सरसों की आवक दैनिक आवक काफ़ी कमजोर हो गई है।कमजोर आवक के कारण पिछले हफ़्ते सरसों भाव में सुधार देखने को मिला।

जयपुर में पिछले सोमवार को कंडीशन की सरसों का भाव 5325/50 रुपये पर खुला जो की शनिवार शाम को 5550 रुपये पर बंद हुआ। इस परकार बीते हफ़्ते सरसो में 200 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई , सरसो तेल और खल के भावों में भी उछाल दर्ज किया गया । जयपुर कच्ची घानी का भाव 50 रुपये जबकि खल का भाव 110 रुपये/क्विंटल तेज रहा ।

Sarso Teji Mandi Report 13 May

  • पक्के माल में तेजी के चलते सरसो की क्रशिंग मार्जिन में सुधार।
  • पिछले सप्ताह अंत में क्रशिंग में 2300 रुपये/क्विंटल का नुकसान था जो अब घटकर 1700 रह गया है।
  • बड़ी मीलों की अगुवाई में सरसो की खरीदारी बढ़ी जिसके चलते सरसो में आयी एक एक तेजी।
  • मई के शुरुआत से स्टॉकिस्ट भी काफी सक्रीय हो गए जबकि मंडियों में आवक अब काफी कम हो गयी है।
  • सरसो के उत्पादन आकंड़ों में पोल को लेकर भी अब मार्केट में बातें होने लगी है।
  • पिछले वर्ष भी तेजी में ऐसी ही चर्चाएं चल रही थी।
  • सरसो में आयी तेजी को न तो अंतराष्ट्रीय बाजार में समर्थन मिला न ही घरेलु बाजार में तेलों का।
  • सरसो तेल में तेजी और सोया तेल में नरमी के चलते दोनों के बीच अंतर इस सप्ताह बढ़ गया।
  • सरसो अब तक लगबगहाग पिछले वर्ष का ही ट्रेंड दोहरा रहा है।
  • पिछले वर्ष भी मई के शुरुआत से 12-13 मई तक सरसो में 400 रुपये की तेजी आयी थी।
  • इस वर्ष भी वैसा ही हुआ और सरसो में 200-300 रुपये की तेजी दर्ज की गयी।
  • मई महीने में एक बार और करेक्शन देखने को मिल सकता है लेकिन उसको भी खरीदारी का अवसर ही समझना चाहिए।
  • लम्बी अवधि में जयपुर सरसो का पहले लक्ष्य 5750-5800 और दूसरा 5950-6000 दिया है।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now