Jaipur Mandi News: गेहूं सरसों जौ बाजरा मक्का और सोने चांदी भाव में तेजी आई या मंदी, जानिए भाव

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Jaipur Mandi News 20 April: राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी की क़ीमतों में पिछले महीने से ज़बरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सोना चांदी हर रोज़ नया रिकॉर्ड हाई लेवल बना रहा है। आज शनिवार 20 अप्रैल को एक बार फिर राजस्थान के जयपुर सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल रहा। सोने के भाव में में आज 500 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी में 300 रुपए प्रति किलों ग्राम की तेजी दर्ज की गई। आइये देखें ! आज के जयपुर बाज़ार भाव में गोल्ड सिल्वर के अलावा सरसों गेहूं जौ बाजरा मक्का और चीनी-गुड़ का ताजा दाम क्या कुछ रहा…

जयपुर सरसों चना भाव रहा स्थिर

  • सरसों का भाव 5375 रुपए
  • सरसों तेल कच्ची घानी भाव 10130 रुपए (मंदा -10)
  • सरसों ऑइल एक्सपेलर भाव 10030 रुपए (मंदा -10)
  • सरसों खल का भाव 2525 रुपए
  • गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2400-2450 रुपए
  • मक्का लाल भाव 2500-2600 रुपए
  • बाजरा भाव 2200-2300 रुपए
  • ज्वार पीली भाव 2900-3000 रुपए
  • मूंगफली भाव 5800-6200
  • जौ लूज भाव 1800-1900 रुपए प्रति क्विंटल है। 

जयपुर बिल्टी (JAIPUR BILTY)
चना (CHANA NEW)- 6200/6250 (मंदा -100)
मूंग (MUNG)- 8300/9000 (मंदा -100)
उड़द (URAD)- 8500/9700 (मंदा -100)
मोठ (MOTH)- 6700+0
चना दाल (CHANA DALL) – 7275/7300 (मंदा -100)
मूंग दाल (MUNG DALL)- 10100 (मंदा -100)
मूंग मोगर MUNG MOGAR-  10600 (मंदा -100)
मोठ दाल (MOTH DALL)- 7700+0
मोठ मोगर (MOTH MOGAR)-8700+0

गुड़-चीनी का भाव –

चीनी का भाव 4025-4225 रुपए और गुड़ का भाव 3800-4200 रुपए प्रति क्विंटल का (टैक्स पेड) है। 

जयपुर सोना चांदी तेज

जयपुर सराफा बाजार में आज शनिवार को सोने की कीमतें एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। जी हाँ आज 24 कैरट सोने का रेट 500 रुपए महंगा होकर 75800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 22 कैरेट सोने के दाम भी 500 रुपए प्रति 10 ग्राम के उछाल के साथ 70900 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए है। 

वहीं चांदी की कीमतों में भी बढ़त देखने को मिली है और आज शनिवार को चांदी 300 रुपए महंगी होकर 85700 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। 

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now