Gold Price 1 April: सोने के भाव ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Silver – Gold Price 1 April 2024: सोने और चांदी की कीमतों (Gold Price Today) में जारी तेजी थमने का नाम ही नहीं ले रही। बाईट महीने से कीमतों में ताबड़तोड़ उछाल देखने को मिल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट सहित घरेलू बाजार में सोने का दाम हर रोज़ नया रिकॉर्ड बना रहे है। आज अप्रैल महीने की पहली तारीख को एक बार फिर से सोने का भाव नये ऑल टाइम हाई (Gold All Time High Price in India) पर पहुंच गया ।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर जारी नई कीमत के अनुसार , आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम (Gold Price) 1712 रुपए की जोरदार तेजी के साथ 68,964 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।

वहीं चांदी की कीमत (Silver Price) में आज शानदार तेजी आई और ये 1273 रुपए महंगी होकर 75,400 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है। बता दें कि चांदी ने पिछले साल, 4 दिसंबर 2023 को 77,073 का ऑल टाइम हाई बनाया था।

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 1 April 2024

सोनाचांदी1 अप्रैल (सुबह)28 मार्च (शाम)बदलाव
24 कैरेट का भाव68964672521712 तेज
23 कैरेट का भाव68688669831705 तेज
22 कैरेट का भाव63171616031568 तेज
18 कैरेट का भाव51723504391284 तेज
14 कैरेट का भाव40344393421002 तेज
चांदी का भाव75400741271273 तेज

नोट : IBJA (India Bullion and Jewellers Association) द्वारा हर रोज सोने और चांदी के दाम दोपहर 12 बजे और शाम के 5 बजे जारी किये जाते है ।

MCX Silver Gold Price 1 April 2024

MCX कमोडिटी वायदा पर आज सोमवार 1 अप्रैल को गोल्ड-सिल्वर तेजी के साथ खुला । खबर लिखे जाने के दौरान सोने का अप्रैल कांट्रेक्ट 853 रुपये की तेजी के साथ 68,530 पर कारोबार कर रहा था ।  जबकि चांदी का मई वायदा 677 रुपये प्रति किलों के उछाल के साथ 75,725 रुपये पर कारोबार करता नजर आया ।

मिस्ड कॉल से जाने सोने चांदी का ताजा भाव

आप घर बैठे भी अपने मोबाइल के माध्यम से सोने और चांदी के भाव जान सकते है। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के आभूषण का रेट जानने के लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी। मिस्ड कॉल के कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आएगा जिसके आपको आज के सोने और चाँदी के रेट मिल जाएंगे।

Gold ETF में निवेश करें और कमायें मोटा मुनाफा ? जाने पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now