Kota Mandi Bhav 24 March: गेहूं, सरसों व चना भाव में गिरावट, धान बिका तेज, देखें ताजा रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Kota Mandi Bhav 24 March 2024 Latest Update: सबसे पहले आप सभी किसान भाइयों को होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। राजस्थान प्रदेश की कोटा स्थित भामाशाहमंडी में बीते कारोबारी दिन सभी फसलों की कुल आमदन 1.50 लाख कट्टे के क़रीब हुई। मंडी में फसलों की क़ीमतों में आई तेज़ी-मंदी की बात करें तो गेहूं के भाव में ₹25, सरसों का भाव ₹100 और चने का भाव ₹50 प्रति क्विंटल मंदा रहा जबकि लहसुन के भाव ₹400 तेज बोला गया ।

सूचना : कल यानी 25 मार्च 2024 को कोटा सहित देश की सभी कृषि उपज मंडियों में धुलंडी पर्व के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा।

आइये जाने कोटा मंडी में फसलों का हाजिर भाव क्या कुछ रहा।

कोटा मंडी में लहसुन का भाव 4000 से 11000 रुपए, गेहूं मिल दड़ा भाव 2250 से 2325 रुपए , गेहूं एवरेज भाव 2400 से 2500 रुपए , गेहूं पुराना बेस्ट भाव 2500 से 2550 रुपए , गेहूं नया भाव 2400 से 3100 रुपए प्रति क्विंटल का रहा।

धान सुगंधा भाव 2400 से 2850 रुपए , धान (1509) भाव 3200 से 3400 रुपए , धान (1718) भाव 3600 से 4000 रुपए , धान पूसा भाव 3000 से 3500 रुपए/क्विंटल के रहे।

सोयाबीन भाव 3800 से 4551 रुपए , सरसों भाव 4400 से 5150 रुपए , अलसी भाव 4500 से 4900 रुपए , ज्वार शंकर भाव 2200 से 2700 रुपए , ज्वार सफेद भाव 4500 से 5000 रुपए , बाजरा भाव 2100 से 2300 रुपए , मक्का भाव 2100 से 2250 रुपए , जौ नया भाव 1800 से 2050 रुपए , तिल्ली भाव 11500 से 13500 रुपए , मैथी भाव 4500 से 5051 रुपए , मैथी नई भाव 4800 से 5275 रुपए , कलौंजी भाव 13000 से 16000 रुपए/क्विंटल

धनिया पुराना भाव 5000 से 6100 रुपए , नया धनिया गीला भाव 5000 से 6300 रुपए , धनिया नया सूखा भाव 6200 से 6500 रुपए , धनिया नया रंगदार भाव 6500 से 11800 रुपए , मूंग भाव 6500 से 7500 रुपए , उड़द भाव 4000 से 8500 रुपए , चना भाव 4800 से 6050 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

नोट : उपरोक्त सभी कृषि जिंसों के भाव कल यानी २१ मार्च के है। मंडी भाव और किसान समाचार अपने पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े: 👉 यहाँ पर दबाएँ

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now