Kota Mandi Bhav Update 22 March :कोटा की भामाशाहमंडी में सभी फसलों की कुल आवक 1 लाख कट्टे की हुई। मंडी में नये गेहूं के भाव में 75 रुपए, सरसों भाव में 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रही जबकि धनिया व चना 100-100 रुपए और धान 50 रुपये मंदा बिका। आइये जाने कोटा मंडी में विभिनकृषी जिंसों का लेटेस्ट दाम प्रति क्विंटल के…
ज़रूरी सूचना : कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएसन के महामंत्री महेश खण्डेलवाल ने बताया कि धुलंडी के उपलक्ष में 25 मार्च सोमवार को मंडी में अवकाश रहेगा। इसलिए किसान भई मंडी में अपनी फसलों के लेकर ना जाये।
कोटा मंडी भाव 22 मार्च 2024
कोटा मंडी में नया लहसुन का भाव 4000 से 11000 रुपए क्विंटल , गेहूं मिल दड़ा भाव 2250 से 2350 रुपए क्विंटल , गेहूं एवरेज भाव 2400 से 2500 रुपए क्विंटल , गेहूं पुराना बेस्ट भाव 2500 से 2550 रुपए क्विंटल , गेहूं नया भाव 2400 से 3100 रुपए क्विंटल बिका ।
धान सुगंधा 2400 से 2901 रुपए क्विंटल, धान (1509) 3200 से 3451 रुपए क्विंटल, धान (1718) 3600 से 4050 रुपए क्विंटल, धान पूसा 3000 से 3551 रुपए क्विंटल बिका ।
मूंग 6500 से 7500 रुपए क्विंटल, उड़द 4000 से 8500 रुपए क्विंटल, चना 4800 से 6200 रुपए, सोयाबीन 3800 से 4551 रुपए क्विंटल, सरसों नई 4400 से 5201 रुपए क्विंटल, जौ नया 1800 से 2050 रुपए क्विंटल, बाजरा 2100 से 2300 रुपए क्विंटल ।
अलसी 4500 से 4900 रुपए क्विंटल, ज्वार शंकर 2200 से 2700 रुपए क्विंटल, ज्वार सफेद 4500 से 5000 रुपए क्विंटल, मक्का 2100 से 2250 रुपए क्विंटल, तिल्ली 11500 से 13500 रुपए क्विंटल, मैथी 4500 से 5051 रुपए क्विंटल, मैथी नई 4800 से 5275 रुपए क्विंटल, कलौंजी 13000 से 16000 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
धनिया पुराना 5000 से 6100 रुपए क्विंटल, नया धनिया गीला 5000 से 6300 रुपए क्विंटल, धनिया नया सूखा 6200 से 6500 रुपए क्विंटल, धनिया नया रंगदार 6500 से 11500 रुपए क्विंटल क्विंटल रहा।
नोट : उपरोक्त सभी कृषि जिंसों के भाव कल यानी २१ मार्च के है। मंडी भाव और किसान समाचार अपने पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े: 👉 यहाँ पर दबाएँ