ताज़ा खबरें:

Gold Price 22 March 2024: रिकॉर्ड तेजी के बाद आज सोना हुआ सस्ता, देखें 22k से 24k गोल्ड का दाम

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Price 22 March 2024: सोने की कीमतों में जारी ताबड़तोड़ तेजी के बाद आज शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, आज शुक्रवार 22 मार्च को सुबह जारी नई कीमत के अनुसार 24 कैरेट सोने का दाम (Gold Price) प्रति 10 ग्राम 669 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ 66245 रुपए पर पहुंच आ गया । वहीं 22 कैरेट जैवराती सोने का भाव 613 रुपए टूटकर 60680 रुपये पर आ गया ।

जबकि चांदी भी आज 1258 रुपए प्रति किलो टूटकर 73787 रुपए पर आ गई। इससे पहले कल शाम को यह 75045 रुपए पर बंद हुई थी।

सोने के भाव ने कल यानी गुरुवार को 66968 रुपए प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई लगाया था। वहीं चांदी का भाव भी शानदार तेजी के साथ 75448 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मार्च महीने में सोने की कीमतों में 4500 रुपए प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की तेजी आ चुकी है ।

Sona Chandi Bhav 22 March 2024

सोनाचांदी22 मार्च (सुबह)21 मार्च (शाम)बदलाव
24 कैरेट6624566914669 गिरावट
23 कैरेट6598066646666 गिरावट
22 कैरेट6068061293613 गिरावट
18 कैरेट4968350186503 गिरावट
14 कैरेट3875339145392 गिरावट
चांदी73787750451258 गिरावट

MCX Gold Silver Price Today 22 March 2024

MCX कमोडिटी वायदा एक्सचेंज पर भी सोना व चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है । खबर लिखे जाने के दौरान सोने का अप्रैल कांट्रेक्ट 2236 रुपये की गिरावट के साथ 65953 रुपये पर कारोबार कर रहा है ।  जबकि चांदी का मई वायदा 639 रुपये प्रति किलों टूटकर 74442 रुपये पर कारोबार करती नजर आई । 

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now