Gold-Silver Price Today 14 March 2024: आज गुरुवार (14 मार्च) को सोने और चांदी के भाव में तेजी आई है। हालांकि MCX पर आज सोना मंदा जबकि चांदी तेज़ी के साथ कारोबार करती नजर आ रही है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, आज जारी नई कीमतों के मुताबिक़ सोना (Gold Price) 24 कैरेट 10 ग्राम का भाव कल शाम के मुक़ाबले आज सुबह 132 रुपए तेज होकर 65467 रुपए पर खुला और शाम को 188 रुपये की तेजी के साथ 65523 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ । वही 22 कैरेट जैवराती सोने का रेट 172 रुपये प्रति 10 ग्राम (1 तोला) की तेज़ी के साथ 60019 रुपये पर बंद हुआ।
अगर चांदी के भाव (Silver Price) की बात करें तो आज IBJA के अनुसार 1312 रुपए तेज होकर 73781 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच बंद हुई ।
सोना भाव में आज मंगलवार को हल्की गिरावट जबकि चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। इससे पहले कल के कारोबारी दिन में IBJA के मुताबिक़ गोल्ड के प्राइस ने 65,646 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया।
बता दें कि इससे पहले 11 मार्च को सोने ने 65646 का ऑल टाइम हाई लगाया था। ऐसे में देखा जाये तो आज गोल्ड के दाम अपने ऑल टाइम हाई से 123 रुपये ही कम है। आइये देखें, आज के गोल्ड और सिल्वर (Gold Silver Price) के नये रेट और तेजी-मंदी की रिपोर्ट…
Sona Chandi Bhav 14 March 2024
सोना–चांदी | 14 मार्च (शाम को) | 13 मार्च (शाम को) | बदलाव |
24 कैरेट का रेट | 65523 | 65335 | +188 |
23 कैरेट का रेट | 65261 | 65073 | +188 |
22 कैरेट का रेट | 60019 | 59847 | +172 |
18 कैरेट का रेट | 49142 | 49001 | +141 |
14 कैरेट का रेट | 38331 | 38221 | +110 |
चांदी का रेट | 73781 | 72469 | +1312 |
एमसीएक्स पर सोने-चांदी भाव 14 मार्च
MCX Gold Silver Price Today 14-03-2024: MCX कमोडिटी वायदा पर भी आज सुबह सोना गिरावट के साथ जबकि चांदी तेज़ी के साथ खुली ।
सोना अप्रैल कांट्रेक्ट आज सुबह -97 रुपये सस्ता होकर 65800 रुपये पर खुला। जो की ख़बर लिखे जाने के दौरान -110 रुपये की गिरावट के साथ 65,787 पर कारोबार कर रहा था । सोने ने आज के अभी तक के कारोबारी दिन के दौरान 65843 का उच्चतम और 65718 न्यूनतम लेवल को टच किया ।
वहीं आज चांदी का मई वायदा सुबह +179 रुपये प्रति किलों तेज होकर 75349 रुपये पर खुला। जो की खबर लिखे जाने के समय +387 रुपये की के उछाल के बाद 75557 पर कारोबार कर रही है । आज अभी तक चाँदी ने 75570 का High लगाया जबकि 75032 का Low बनाया ।