ताज़ा खबरें:

Weather Forecast : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से 14 मार्च तक इन जगहों पर तेज हवा-बारिश के आसार

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Weather Forecast for Rajasthan: राजस्थान प्रदेश में आज यानी 10 से 14 मार्च को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम केन्द्र जयपुर के द्वारा दी जानकारी के अनुसार प्रदेश में बैक टू बैक दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से राज्य के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ ही छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश के आसार है।

मौसम विभाग के मुताबिक़ आज रविवार यानी 10 मार्च को पहला कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा इससे प्रदेश के कुछ स्थानों में बादलवाही के साथ तेज हवा चलने की संभावना है।

वहीं दूसरे कमजोर विक्षोभ का असर पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में दो दिन बाद यानी 13-14 मार्च को देखने को मिलेगा। इसके प्रभाव से जोधपुर व बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 13 मार्च को आंशिक बादलवाही के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष भागों में आगामी दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

हालांकि इन दिनों हाड़ौती अंचल यानी कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, और चित्तौड़गढ़ ज़िले का पूर्वी भाग में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इन क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय ठंडी हवा चलने से हल्की सर्दी देखने को मिल रही है। जबकि दिन में तेज धूप के कारण गर्मी भी अपने तेवर दिखाने लगी है।

मौसम में हो रहे इन बदलावों के चलते लोगों की स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, हाड़ौती इलाक़ों में अधिकतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 28.9 व न्यूनतम तापमान 2 डिग्री गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now