Gold Price 5 March: सोने में रिकॉर्ड तेजी, अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचा भाव, ये रहे आज 10 ग्राम सोने के भाव

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Price 5 March 2024:  देश में आज यानी मंगलवार (5 मार्च) को सोने (Gold) का दाम अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, आज 10 ग्राम सोना 1118 रुपए महंगा होकर 64,598 रुपए के अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले 4 दिसंबर 2023 को सोने ने अपना पिछला 63,805 रुपए प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था।

वहीं आज चांदी के रेट में भी अच्छी ख़ासी बढ़त देखने को मिली । IBJA के अनुसार आज मंगलवार को चांदी के भाव 1,467 रुपए तेज होकर 72,244 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले कल शाम को चांदी 70,777 रुपए पर बंद हुई थी। यदि चांदी के ऑलटाइम हाई बात करें तो इसने बीते साल 4 दिसंबर को 77 हजार के आकड़े को पार किया था ।

Gold Price 5 March 2024

Aaj ka Sona Chandi Bhav: यहां इस खबर में आज हम आपको आज के गोल्ड और सिल्वर के लेटेस्ट रेट की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आज 5 मार्च को सोने और चांदी के भाव निम्न प्रकार से रहे…

सोनाचांदी5 मार्च (शाम को)4 मार्च (शाम को)बदलाव
24 कैरेट64598634801118 महंगा
23 कैरेट64339632261113 महंगा
22 कैरेट59172581481024 महंगा
18 कैरेट4844947610839 महंगा
14 कैरेट3779037136654 महंगा
चांदी72244707771467 महंगा

एमसीएक्स पर सोने-चांदी भाव

MCX Gold Silver Price Today: MCX कमोडिटी वायदा पर भी आज सुबह सोना व चांदी गिरावट के साथ खुले । MCX पर आज सोना अप्रैल कांट्रेक्ट 131 रुपये की गिरावट के साथ 64331 रुपये पर खुला। इसके बाद सोने में बढ़त आई और आज के कारोबारी दिन के दौरान सोने ने 64779 का उच्चतम स्तर छुआ। ख़बर लिखे जाने के दौरान सोना वायदा 185 रुपये की बढ़त के साथ 64647 पर कारोबार करता नज़र आया।

चांदी मई वायदा भाव आज सुबह 109 रुपये प्रति किलों की गिरावट के साथ 73,358 रुपये के लेवल पर खुला। ख़बर लिखे जाने के दौरान चाँदी वायदा 324 रुपये की बढ़त के साथ 73791 पर कारोबार करती नज़र आया।

ये है सोने में आई तेजी के मुख्य 4 कारण:

बाजार के जानकारों की माने तो सोने की क़ीमतों में जारी तेजी को लेकर निम्न प्रमुख चार कारण बताये जा रहे है…

  • 2024 में दुनियाभर में मंदी की आशंका (Fear of recession worldwide)
  • शादी के सीजन से सोने की डिमांड बढ़ी (Demand for gold increased due to wedding season)
  • डॉलर इंडेक्स में कमजोरी आई है (Dollar index has weakened)
  • दुनियाभर के केंद्रीय बैंक सोना खरीद रहे (Central banks around the world are buying gold)

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now