दिल्ली मंडी भाव 22 फरवरी 2024: उत्पादक मंडियों में चना की आवक का दबाव न बन पाने व कमजोर स्टॉक को देखते हुए चना में मांग मजबूती देखी जा रही। मांग मजबूत बनी रहने से चना की कीमतों बीते कई दिनों से धीरे धीरे बढ़त देखी जा रही। कर्नाटक व महाराष्ट्र में चना की फसल काफी कमजोर। कमजोर फसल को देख चना में दाल मिलर्स व स्टाकिस्टों की सक्रियता बढ़ने लगी जिससे चना की बढ़ती कीमतों को समर्थन मिल रहा। जब तक मध्य प्रदेश व राजस्थान की उत्पादक मंडियों में चना की आवक का दबाव नहीं बढ़ता तब तक चना की कीमतों में और बढ़त देखी जा सकती है।
दिल्ली लॉरेंस रोड पर सुबह के कारोबारी सत्र में आज गुरुवार को मोठ की कीमत में तेजी आई जबकि गेहूं, चना और मसूर स्थिर खुले ।
लॉरेंस रोड पर मोठ (MOTH) राजस्थान लाइन में आज रू 50 की तेजि के साथ 6375/6400 रुपये बोले गये।
आज लॉरेंस रोड पर राजस्थान लाइन चना (CHANA) की कीमतें रु. 6350/75 /क्विंटल पर खुली थी , जबकि M.P. लाइन में चना भाव रु. 6300/25 /क्विंटल पर खुली । आवक (ARRIVAL) 08/09 मोटर मोटर (MOTAR) की है।
मसूर (MASUR) (2/50 kG) के भाव 6200+0
गेंहू (WHEAT) एमपी & यूपी & राज. लाइन के भाव रू 2375/2450 बोले गये।