Gold Silver Price 16 February 2024: भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी की कीमतों में तेजी आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोने का दाम कल शाम के बंद के मुक़ाबले आज सोना 176 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 61684 रुपये पर पहुंच गया । चांदी का रेट भी आज 733 रुपये प्रति किलों के उछाल के साथ 70936 रुपये प्रति किलो हो गई।
Gold Silver Price 16 February 2024
Aaj ka Sone Chandi Bhav: यहां इस खबर में आज हम आपको आज के गोल्ड और सिल्वर के लेटेस्ट रेट की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आज 16 फरवरी को सोने और चांदी के भाव निम्न प्रकार से रहे…
सोना–चांदी | 16 फरवरी (सुबह) | 15 फरवरी (शाम) | बदलाव |
24 कैरेट | ₹61684 | ₹61508 | ₹176 महंगा |
23 कैरेट | ₹61437 | ₹61262 | ₹175 महंगा |
22 कैरेट | ₹56503 | ₹56341 | ₹162 महंगा |
18 कैरेट | ₹46263 | ₹46131 | ₹132 महंगा |
14 कैरेट | ₹36085 | ₹35982 | ₹103 महंगा |
चांदी | ₹70936 | ₹70203 | ₹733 महंगा |
नोट : उपरोक्त प्रकाशित सोने का भाव रुपये/10 ग्राम और चांदी 1kg का है।
एमसीएक्स पर सोने-चांदी भाव
MCX Gold Silver Price Today: MCX कमोडिटी वायदा पर भी आज सोना व चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है । MCX पर आज सोना अप्रैल कांट्रेक्ट 29 रुपये की तेजी के साथ 61651 रुपये पर खुला। कल शाम को यह 61622 के लेवल पर बंद हुआ था। चांदी मार्च वायदा भाव आज सुबह कल के बंद के मुक़ाबले 155 रुपये प्रति किलों की तेजी के साथ 71276 रुपये के लेवल पर खुला, इससे पहले कल शाम को यह 71121 रुपये पर बंद हुआ था।
खबर लिखे जाने के दौरान एमसीएक्स पर सोना 28 रुपये की के उछाल के साथ 61650 रुपये पर कारोबार कर रहा है जबकि चाँदी 65 रुपये की तेजी के साथ 71186 रुपये पर कारोबार करती नजर आ रही है।
सोने-चांदी की वैश्विक कीमतें तेज
कॉमेक्स पर सोने का भाव
सोने की वैश्विक कीमतों में भी आज सोना में तेजी देखने को मिल रही है । कॉमेक्स पर सोने वैश्विक वायदा भाव आज 0.02% फीसदी या 0.50 डॉलर की तेजी के साथ 2,015.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है ।
कॉमेक्स पर चांदी की कीमत
कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.21% फीसदी या 0.049 डॉलर की तेजी के साथ 23.00 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है ।