ताज़ा खबरें:

Kal ka Mausam: कल का मौसम कैसा रहेगा? जाने, कल बारिश होगी या निकलेगी धूप

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

IMD Alert Kal ka Mausam: उत्तर भारत में लोगों को कड़ाके की सर्दी से अब राहत मिल चुकी है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर देश में मौसम (Weather) में बदलाव को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में 13 और 14 फरवरी को मौसम का मिज़ाज बदलेगा। आगामी 2 दिन एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिसके चलते प्रदेश के कुछ भागों में आंशिक बादल छाएं रहेंगे । कुल जिलों में छिटपुट बारिश भी हो सकती है। आइये जानते हैं, कल के मौसम का पूरा हाल

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक़ देश की राजधानी दिल्ली में कल यानी 13 फ़रवरी को सुबह के समय हल्की धुंध की स्थित बनी रह सकती है दिन में धूप निकलने के आसार है वहीं 14 फरवरी को दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान है। IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

Kal ka Mausam

कल का मौसम कैसा रहेगा क्या बारिश होगी?

Kal ka Mausam: मौसम विभाग के अनुसार, 12 से 13 फरवरी के बीच पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की बारिश की होने की उम्मीद है। वहीं 12 से 14 फरवरी के बीच दक्षिणी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश के आसार है। इसके अलावा अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है।

मौसमी गतिविधियां मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, दक्षिण गुजरात पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं कर्नाटक तट के पूर्वी मध्य अरब सागर से लेकर उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र से होते हुए दक्षिण गुजरात क्षेत्र तक एक ट्रफ रेखा निचले स्तर पर चल रही है। इन्हीं कारणों से मौसमी गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

कल के मौसम का हाल अपने मोबाइल पर कैसे देखें?

  • कल का मौसम का हाल देखने के लिए आप सबसे पहले मौसम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://weather.com/en-IN/ पर जायें।
  • वेबसाइट के होम पेज में टॉप में आपको Search City or Postcode पर क्लिक कर अपने शहर (City) का नाम या पिन कोड (PIN Code) दर्ज करना होगा।
  • आपके सामने आपके शहर का नाम आ जाएगा, उस पर क्लिक दें।
  • क्लिक करने के बाद आपके शहर के मौसम के हाल की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • इस प्रकार आप आज, कल और अगले कई दिनों के मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी देख सकते है।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now