Kota Mandi Bhav 4 February 2024: प्रदेश की कोटा भामाशाहमंडी में कल शनिवार को विभिन्न कृषि जिंसों की कुल आमदन 50,000 कट्टे की आवक हुई, नई सरसों की आवक 200 कट्टे की रही। मंडी में धान पूसा 1 एवं 1718 किस्मों के दामों में प्रति क्विंटल 50 रुपए का उछाल आया।
बात करें लहसुन की तो कोटा मंडी में कल नए लहसुन की आवक 100 कट्टे की हुई, लहसुन के भाव में प्रति क्विंटल 2000 रुपए तक की गिरावट देखने को मिली । कोटा मंडी में पुराने लहसुन का भाव 7500 से लेकर 34,000 रुपए और नये लहसुन का रेट 15,000 से लेकर 20,000 रुपए प्रति क्विंटल के रहे।
Kota Mandi Bhav
गेहूं लस्टर का भाव 2350-2400, गेहूं एवरेज 2450-2500, गेहूं बेस्ट 2500-2620 रुपए प्रति क्विंटल।
धान सुगंधा 2800-3050, धान (1509) 3400-3600, धान (1718) 3800-4101, धान पूसा 3500-3900 रुपए प्रति क्विंटल।
सोयाबीन 3800-4550, सरसों पुरानी 4200-5061, सरसों नई 4000-4850, मूंग 6500-7500, उड़द 4000-8800, चना 4400-5200 रुपए प्रति क्विंटल।
अलसी 4200-4800, ज्वार शंकर 2200-2700, बाजरा 2000-2150, मक्का 2150-2250, जौ 1900-2050, तिल्ली 11500-13500, मैथी 4000-5100, कलौंजी 12000-14000 रुपए प्रति क्विंटल।
धनिया रेन टच 5000-5600, धनिया बादामी 5500-6300, धनिया ईगल 5800-6500, धनिया रंगदार 6500-7000 रुपए प्रति क्विंटल।
कोटा सर्राफा बाजार में सोना-चांदी हुआ सस्ता
स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार 3 फरवरी को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई । जेवराती सोना 150 रुपए सस्ता होकर 64,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। जबकि 24 कैरेट शुद्ध सोना 64,400 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका।
चांदी का भाव कल 600 रुपए टूटकर 72,600 रुपए प्रति किलो पर आ गया । नोट – टैक्स व अन्य खर्चे अलग से है।
देश के प्रमुख महानगरों में दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, जयपुर, पटना और कोच्चि में 24k और 22k सोने का भाव प्रति 10 ग्राम (एक तौले) का जानने के लिए नीचे दिये इस वीडियो को देखें ।
कोटा में अंडा भाव क्या है?
कोटा में आज अंडा भाव की बात करें तो फार्मी अंडा 600 रुपए प्रति सैकड़ा, 190 रुपए प्रति प्लेट, 90 रुपए दर्जन का चल रहा है । अन्य शहरों के अंडे के ताजा रेट जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।
नोट : उपरोक्त सभी कृषि जिंसों के भाव कल यानी शनिवार 3 फरवरी के है। मंडी भाव और किसान समाचार अपने पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े: 👉 यहाँ पर दबाएँ