PM Kusum Yojana 2024- किसानों को सोलर पंप पर भारी सब्सिडी, जल्दी करें आवेदन, ये है प्रोसेस

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

PM Kusum Yojana 2024: केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों की खुशहाली के लिये अनेक सरकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।इन योजनाओं के तहत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसी कड़ी में जिन क्षेत्रो में बिजली की व्यवस्था नहीं है और किसान खेतों को सिंचाई करने के लिए डीजल पम्पों या अन्य दूसरे तरीके से खेतों में सिंचाई का कार्य करते हैं, उनके लिए देश में पीएम कुसुम योजना का संचालन किया जा रहा है। इस स्कीम के तहत किसानों को सोलर पंप सेट लगाने की लिए सब्सिडी दी जाती है।

पीएम कुसुम योजना का उद्देश्य

बिजली या तेल के कारण किसानों का खर्च बढ़ जाता है। किसानों के बिजली जैसे खर्चों को कम करने के लिए पीएम कुसुम योजना शुरू की गई। जिसमें किसान सब्सिडी लेकर सोलर पंप लगाएंगे। इससे बिजली का उत्पादन किया जायेगा। इससे बिजली के साथ-साथ सिंचाई सुविधा का भी लाभ मिलेगा।

योगी सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात

इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में किसानों को सोलर पंप योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिसमें किसानों को 60 फीसदी तक सब्सिडी मिलेगी । इस योजना का लाभ कृषि विभाग द्वारा किसानों को ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर दिया जाएगा। योजना का लाभ उठाने वाले किसानों का यूपी सरकार के कृषि विभाग में पंजीकृत होना अनिवार्य है। इसके लिए 16 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है।

यहाँ करवाएं पंजीकरण

प्रेस नोट के मुताबिक, इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों का कृषि विभाग की वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही वेबसाइट पर सोलर पंप की बुकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किए जाएंगे।

किसानों द्वारा देय राशि व अनुदान की रकम

किसानों की बुकिंग जिले की लक्ष्य सीमा से 110% तक पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर की जाएगी। किसानों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ 5000 रुपये की टोकन मनी जमा की जाएगी।

टोकन मनी के एक हफ्ते में कन्फर्म होने के बाद किसानों को अंश की बची धनराशि का ऑनलाइन टोकन जनरेट कर चालान द्वारा इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में या ऑनलाइन जमा करना होगा।

जमा ना करने की स्थिति में किसानों का आवेदन अपने आप ही निरस्त हो जाएगा। साथ ही टोकन मनी की धनराशि भी जप्त कर ली जाएगी।

प्रेस नोट के मुताबिक, 3 HP DC समर्सिबल पम्प की कीमत 232721 रुपये है, जिसमे किसानों को सरकार की तरफ से 139633 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। साथ ही किसानों को 5000 रुपये की टोकन मनी के साथ 88088 रुपये देना पड़ेगा, इनके वितरण का लक्ष्य 270 है।

3HP AC समर्सिबल पम्प की कीमत 230445 रुपये है और 138267 का अनुदान मिलेगा। इसके लिए 5000 रुपये टोकन मनी के साथ 87178 रुपये देना पड़ेगा। इनके वितरण का लक्ष्य 161 है।

5HP AC समर्सिबल पम्प की कीमत 327498 रुपये है, जिसमें 196499 रुपये का अनुदान मिलेगा। इसके लिए 5000 रुपये टोकन मनी के साथ 125999 रुपये देना होगा। इनके वितरण का लक्ष्य 200 है।

7.5 AC समर्सिबल पम्प की कीमत 444094 रुपये, जिसमे अनुदान 266456 रुपये है और 5000 रुपये टोकन मनी के साथ 172638 रुपये देना होगा। इनके वितरण का लक्ष्य 40 है।

जबकि 10 HP AC समर्सिबल पम्प की कीमत 557620 रुपये है, जिसमे अनुदान 266456 रुपये मिलेगा और 5000 रुपये टोकन मनी के साथ 284164 रुपये किसानों को देना होगा। इनके वितरण का लक्ष्य 10 है। ये पैसे सीधे किसानों के खाते में आएंगे।

योजना नियम व शर्तें लागू

अनुदान का लाभ पाने के लिए 3 और 5 HP के लिए 6 इंच वहीं 7 और 10 HP के लिए 8 इंच की बोरिंग होनी अनिवार्य है। किसान को खुद बोरिंग करवाना पड़ेगा। सत्यापन के समय बोरिंग ना होने की स्थिति में टोकन मनी की राशि जप्त कर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। किसान सोलर पंप स्थापित होने के बाद स्थान नही बदल सकेंगे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now