ताज़ा खबरें:

नये साल पर मोदी सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना के निवेशकों को दिया तोहफा, ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश करने वाले निवेशकों (investors) को नए साल पर बड़ी सौगात देते हुए वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए सेविंग स्कीम (saving scheme) की ब्याज दरों में 0.2 फीसदी और 3 साल की अवधि वाले डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

ये है सुकन्या समृद्धि योजना की नई दरें

वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने 2023-24 की चौथी तिमाही जनवरी से मार्च तक के लिए छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों (interest rates) की समीक्षा कर उनकी घोषणा कर दी है।

छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Scheme Interest Rate) में केवल सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। बेटियों के लिए खासतौर से चलाई जा रही मोदी सरकार की इस स्कीम के ब्याज दर को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दिया गया है।

Sukanya Samriddhi Yojana Rate Hike

अन्य स्कीमों में नहीं किया कोई बदलाव

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के सर्कुलर के मुताबिक सेविंग डिपॉजिट पर 1 जनवरी 2024 से लेकर 31 मार्च 2024 तक 4 फीसदी ब्याज मिलेगा।

1 साल की अवधि वाले डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी, 2 साल के टाइम डिपॉजिट पर 7 फीसदी, 5 साल के डिपॉजिट पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा।

5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट पर 6.7 फीसदी ब्याज को बरकरार रखा गया है। 

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 7.7 फीसदी ब्याज दर को बरकरार रखा गया है।

किसान विकास पत्र में निवेश करने वालों के 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा और ये 115 महीने में मैच्योर करेगा।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 8.2 फीसदी ब्याज इस तिमाही में मिलेगा। पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम अकाउंट स्कीम में निवेश पर 7.4 फीसदी ब्याज मिलेगा। 

PPF के निवेशकों को झटका

पब्लिक प्रविडेंट फंड ( Public Provident Fund) के ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है और इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को केवल 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा। अप्रैल 2020 के बाद से ही पीपीएफ के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now