Petrol Diesel Price: नए साल में 10 रुपए सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, जल्द मिलेगी खुशखबरी

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार आम आदमी को बड़ी राहत देने की तैयारी में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ देश में जल्द पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) सस्ता होने वाला है। इसे लेकर सरकार की तेल कंपनियों (oil companies) के साथ बातचीत चल रही है।

कितना सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नये साल में कटौती (Petrol-Diesel Price Reduce) की घोषणा कर सकती है। खबरों की माने तो केंद्र की मोदी सरकार देश में पेट्रोल और डीजल का रेट 7 से 10 रुपये तक की कम कर सकती है। हालांकि इसे लेकर अभी सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन जल्द ही आपको ये ख़ुशख़बरी मिलने वाली है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए है।हालांकि कुछ राज्यों में इसमें बदलाव किया गया है, लेकिन केंद्र की तरफ़ से कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क (Excise duty) में कटौती की थी। इस कटौती के बाद पेट्रोल 13 रुपये और डीजल 16 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था।

ये है आज पेट्रोल डीज़ल की कीमत

देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट (Petrol Diesel Price) जारी कर दिए हैं।इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की वेबसाइट iocl.com के मुताबिक आज 29th December 2023, शुक्रवार को देश के मुख्य शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव ये रहे…

– देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
-आर्थिक राजधानी यानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
-कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
-चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.74 रुपये और डीजल की कीमत 94.33 रुपये प्रति लीटर है।

सस्ता हुआ कच्चा तेल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज मामूली बदलाव दिख रहा है। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे WTI क्रूड लगभग सपाट रहते हुए 71.94 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। वहीं, Brent Crude Oil 77.34 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता नजर आया ।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now