Weather Update 20 December 2023: राजस्थान में आज से मौसम में बदलाव शुरू हो गया। अरब सागर में बने एक वेवर सिस्टम के कारण जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग में आज हल्के बादल छाए रहे। इस सिस्टम में मॉइश्चर कम होने से बारिश होने की संभावना बिलकुल कम है। हालांकि बादल छाने से माउंट आबू में पारा 3 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 2 डिग्री पर आ गया।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 22 दिसंबर से एक हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिस्टबैस एक्टिव होगा। इससे बीकानेर, जोधपुर संभाग के अलावा शेखावाटी एरिया में बादल छा सकते हैं और बारिश हो सकती है। सीकर जिले में सर्दी बढ़ गई है। यहां सुबह के समय ओस की कि बूँदे बर्फ में तब्दील हो गई।
राजस्थान में आज सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर में 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गलन भरी सर्दी के कारण गाड़ियों, पेड़-पौधों की पत्तियों पर ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गई।
चूरू में न्यूनतम तापमान गिरकर 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। चूरू में पिछले दिन से पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है और ये गुरुवार को और भी नीचे आ सकता है।
रेगिस्तानी शहर जैसलमेर में अचानक सर्दी तेज हो गई। यहां 19 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था, यह आज गिरकर 7.3 पर आ गया, जो इस सीजन का यहां सबसे कम तापमान है।
विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत से वेस्टर्न डिस्टर्वेस आगे निकल जाने के कारण पहाड़ों से सीधी हवा मेदानी राज्यों में आ रही है, इसी कारण राजस्थान समेत कई राज्यों में आज न्यूनतम तापमान नीचे आ गया। अरब सागर में बने एक वेदर सिस्टम के कारण प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे। चितौड़गढ़ में भी सुबह से बादल छाये रहे।
अरब सागर में बने सिस्टम के कारण आज उदयपुर, सिरोही, बाड़मेर, पाती, राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जोधपुर, जालोर, जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर में बादल छाए रहे, जिससे यहां सूरज देवता की लपिश थोड़ी कम रही।
शुक्रवार से बारिश की संभावना
IMD Weather Update : 22 दिसंबर से एक हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिस्टर्बेंस राज्य पर एक्टिव होगा। इसका असर जोधपुर, बीकानेर संभाग के अलावा शेखावटी में सीकर झुंझुनू में भी देखने को मिलेगा। इन एरिया में 22 से 23 दिसंबर को आसमान में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्को बारिश भी हो सकती है। 24 दिसंबर से राज्य के अधिकांश एरिया में मौसम साफ हो जाएगा और तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी।
इसे भी देखें – किसान पाले से ऐसे बचाएं अपनी फसलों को, जानें देशी तरीका