ताज़ा खबरें:

Weather Forecast: उत्तरी भारत में आज बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तरी भारत में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है। उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंडी हवाओं, ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अभी ऐसा ही मौसम रहने के आसार है। वहीं, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखी जा रही है। आइये जाने, मौसम का पूरा हाल…

मौसम का हाल

मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी, Skymet के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के करीब पहुंच गया है और आगामी 3-4 दिनों में उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों से होकर गुजरेगा। निचली पहाड़ियों में हल्की बारिश और 12,000′ से ऊपर की ऊंचाई वाले मध्य और ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ का असर बढ़ते-बढ़ते मध्य भारत से होते हुए दक्षिणी हिस्सों तक पहुंचेगा।

दिल्ली में मौसम का हाल

Delhi weather update
Delhi weather update

दिल्ली की बात करें तो यहां आज, 29 नवंबर को भी हल्की बारिश के आसार है । मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी। दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो यहां भी ठंडी हवाएं और हल्की बारिश देखी जा सकती है। इसके अलावा कोहरा भी देखने को मिलेगा। तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और नोएडा में सुबह कोहरा या धुंध रहेगा और बाद में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा। वहीं यहां का तापमान भी 15 और 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

इन इलाकों में बारिश की संभावना

स्काईमेट के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार है।

छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

वहीं, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश के आसार बने हुए है। इसके अलावा पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now