किसानों को राहत, केंद्र सरकार ने रबी सीजन के लिए फर्टिलाइजर सब्सिडी को दी मंजूरी, जाने खाद के नये रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Fertiliser Subsidy 2023-24: खरीफ का सीजन समाप्त हो गया है, किसानों ने रबी सीजन की फसलों की बुवाई शुरू कर दी है। ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार ने रबी सीजन 2023-24 के लिए रासायनिक उर्वरक यानी फर्टिलाइजर सब्सिडी को मंजूरी दे दी है। जिसका फ़ायदा देश के तकरीबन 12 करोड़ किसानों को मिलेगा । सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर 22,303 करोड़ रुपये का भार आएगा ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट और सीसीईए की बैठक में इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सरकार के इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती फर्टिलाइजर की कीमतों का असर भारतीय किसानों पर नहीं पड़ेगा। रबी सीजन 2023-24 के लिए न्यूट्रिएंट बेस्ट सब्सिडी (NBS) फिक्स करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।

यूरिया खाद के नहीं बढ़ेंगे दाम

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उर्वरकों की बढ़ती कीमतों का असर हमारे किसानों पर नहीं पड़ने दिया जाएगा। सरकार ने रबी सत्र के लिए फॉस्फेट एवं पोटाशयुक्त (पीएंडके) उर्वरकों पर 22,303 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूरी दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि यूरिया की कीमतों में इजाफा नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि न्यूट्रिएंट बेस्ट सब्सिडी (एनबीएस) पॉलिसी के तहत फिक्स किए गए रेट रबी के सीजन के लिए 1 अक्टूबर से 31 मार्च 2024 तक रहेंगे। 

Fertiliser Subsidy 2023-24

जानकारी के लिए आपको बता दें कि न्यूट्रिएंट बेस्ड फर्टिलाइजर के तहत किसानों को सस्ते दामों पर खाद उपलब्ध कराने के लिए सरकार महंगे खाद को सस्ते दाम बेचने के लिए सब्सिडी देती है।

न्यूट्रिएंट बेस्ड नये सब्सिडी रेट्स :-

न्यूट्रिएंट बेस्ड सब्सिडी रेट्स, फर्टिलाइजर्स की अंतरराष्ट्रीय कीमतों की लाइन पर तय किए गए हैं। नए NBS रेट 1 अक्टूबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक लागू रहेंगे।

  • नाइट्रोजन पर 47.02 रुपये/किलोग्राम की सब्सिडी
  • फॉस्फोरस पर 20.82 रुपये/किलोग्राम की सब्सिडी
  • पोटाश के लिए 2.38 रुपये/किलोग्राम की सब्सिडी
  • सल्फर के लिए 1.89 रुपये/किलोग्राम की सब्सिडी

खाद व उर्वरक की नई रेट लिस्ट 2023-24

ठाकुर ने बताया कि किसानों को डीएपी (डाइ-अमोनियम फॉस्फेट) 1,350 रुपये प्रति बैग (50 किलो) की पुरानी दर पर मिलता रहेगा। इसी तरह, एनपीके पहले की तरह 1,470 रुपये प्रति बैग और एसएसपी (सिंगल सुपर फॉस्फेट) लगभग 500 रुपये प्रति बैग पर उपलब्ध होगा। एमओपी (म्यूरेट ऑफ पोटाश) की कीमत 1,700 रुपये प्रति बैग से घटकर 1,655 रुपये प्रति बैग हो जाएंगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now