Rabi Crops MSP 2024-25: गेहूं सरसों जौ चना मसूर कुसुम के न्यूनतम समर्थन मूल्य में की बढ़ोतरी, यहाँ देखे पूरी लिस्ट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

रबी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य 2024-25: केंद्र सरकार ने 6 रबी फसलों गेहूं, कैनोला – सरसों, जौ, चना, मसूर और कुसुम के फूल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (Rabi Crops MSP 2024-25) में 105 रुपए से लेकर 425 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की 18 अक्टूबर 2023 (बुधवार) को हुई बैठक में मार्केटिंग सीजन 2024-25 के लिए रबी फसलों की एमएसपी (minimum support price) में वृद्धि को मंजूरी प्रदान कर दी है।

केंद्रीय कैबिनेट द्वारा रबी विपणन सत्र 2024-25 की रबी फसल मसूर के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 425 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों की MSP में 200 रुपये प्रति क्विंटल , चना की MSP में 105 रुपये प्रति क्विंटल, सनफ्लावर की MSP में 150 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं की MSP में 150 रुपये प्रति क्विंटल जबकि जौ (Barley) के MSP में 115 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है।

रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2024-25

Rabi Fasal MSP LIST Year 2024 (Samarthan mulya): रबी सीजन 2024-25 के लिए आज हुई बढ़ोतरी के बाद गेहूं का न्यूनतम समर्थ मूल्य 2275 रुपए , चना 5440 रुपए , सरसों 5650 रुपए , जौ 1850 रुपए , कुसुम 5800 रुपए और मसूर का मूल्य 6425 रूपये प्रति क्विंटल हो गया है। रबी सीजन 2024-2025 के लिए प्रमुख कृषि उत्पादों के सरकारी मूल्य (Rabi Crops MSP 2024) की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दी गई सूची को देखें ।

Minimum Support Prices for all Rabi crops for Marketing Season 2024-25

(Rs.per quintal)

फसलें/CropsMSP RMS 2023-24MSP RMS 2024-25Cost* of production RMS 2024-25Increase in MSP (Absolute)Margin over cost (in per cent)
गेहूं/Wheat212522751128150102%
जौ/Barley17351850115811560%
चना/Gram53355440340010560%
मसूर/Lentil60006425340542589%
सरसों/Rapeseed& Mustard54505650285520098%
कुसुम के फूल/Safflower56505800380715052%

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now