Gold Price 11 October: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल जारी, फटाफट चेक करें आज के नए भाव

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Gold Silver Ka Bhav 11 October 2023 : भारतीय सर्राफा बाजार (Bullion Market) इस हफ़्ते लगातार सोने और चांदी की क़ीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। यदि आप भी सोना चांदी खरीदने की सोच रहे है तो उससे पहले आपको आज के दाम मालूम कर लेने चाहिए। आप सोना चाँदी के ताजा भाव यहाँ चेक कर सकते है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा आज 11 अक्टूबर को जारी नई कीमत के अनुसार देश में 24 कैरट सोने का भाव कल के कारोबारी दिन के बंद के मुक़ाबले +63 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 57542 रुपए पर खुला।

जबकि 23 कैरेट सोने का भाव आज +63 रुपए तेज होकर 57312 रुपए पर खुला। वहीं जेवराती सोना यानी 22 कैरेट का भाव आज +58 रुपए तेज होकर 52709 रुपए पर खुला।

इसी प्रकार 18 कैरेट सोने का भाव आज +48 रुपए की तेजी के साथ 43157 रुपए और 14 कैरेट सोना +37 रुपए की तेजी के बाद 33662 रुपए पर खुला ।

अगर सिल्वर (Silver) की बात करें तो आज 999 शुद्धता चांदी का रेट +292 रुपए प्रति किलो के उछाल के साथ 68875 रुपए प्रति किलों पर खुली ।

Aaj ka Sona Chandi ka Bhav 11-10-2023

सोना (शुद्धता)11 अक्टूबर10 अक्टूबरबदलाव
24K (999)5754257479+63
23K (995)5731257249+63
22K (916)5270952651+58
18K (750)4315743109+48
14K (585)3366233625+37
चांदी भाव (999)6887568583+292

नोट : उपरोक्त प्रकाशित सोने का भाव रुपये/10 ग्राम और चांदी 1kg का है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी भाव टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं होती है।

MCX गोल्ड सिल्वर प्राइस 11 अक्टूबर 2023

एमसीएक्स वायदा पर आज सोना दिसंबर वायदा (Gold Price Today) सुबह -10 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 57,619 पर खुला, जो खबर लिखे जाने के दौरान +199 रुपये की तेज़ी के साथ 57828 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।

जबकि चांदी दिसंबर वायदा +228 रुपये तेज होकर 69,146 रुपये पर खुली । जो खबर लिखे जाने के दौरान +618 रुपये की बड़ी तेजी के साथ 69,536 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड करती नजर आई।

मिस्ड कॉल से जाने सोने चांदी का ताजा भाव

Sone Chandi ka bhav 11 October 2023: आप घर बैठे भी अपने मोबाइल के माध्यम से सोने और चांदी के भाव जान सकते है। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के आभूषण का रेट जानने के लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी। मिस्ड कॉल के कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आएगा जिसके आपको आज के सोने और चाँदी के रेट मिल जाएंगे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now