Kota Mandi Bhav 10 October 2023: राजस्थान प्रदेश की सबसे प्रसिद्ध कोटा भामाशाहमंडी में कल यानी सोमवार को विभिन्न कृषि जिंसों की आमदनी तकरीबन 2 लाख कट्टे की दर्ज की गई । मंडी में फसलों की तेजी-मंदी की बात करें तो कल गेहूं भाव में 25 रुपए , धान में 100 रुपए और उड़द में 150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई ।
कोटा मण्डी में लहसुन का भाव 5000 से 14000 रुपए प्रति क्विंटल और कुल आवक 6500 कट्टे की दर्ज की गई।
ये भी जाने : Delhi Mandi Rate 10 October: मोठ मूंग और चना में आया उछाल, गेहूं मसूर स्थिर, जाने क्या खुले भाव
कोटा मंडी भाव 9/10/2023
गेहूं लस्टर के भाव 2400 से 2475 रुपए , गेहूं एवरेज 2450 से 2550 रुपए, गेहूं बेस्ट 2550 से 2751 रुपए, सोयाबीन नया 3500 से 4400 रुपए, सोयाबीन पुराना 4000 से 4200 रुपए, सरसों 5000 से 5400 रुपए, अलसी 4000 से 4600 रुपए, कलौंजी 14000 से 16000 रुपए प्रति क्विंटल के रहे।
1509 धान नया 2700 से 3350 रुपए, चना देशी बेस्ट 5300 से 5500 रुपए , चना मौसमी 5200 से 5500 रुपए, चना पेप्सी 5000 से 5700 रुपए, उड़द नया 5500 से 8400 रुपए, उड़द पुराना 4000 से 7200 रुपए, मूंग नया 6000 से 7300 रुपए, मक्का लाल नई 1400 से 1900 रुपए, देशी लाल बेस्ट 2200 से 2500 रुपए, मक्का सफेद 1700 से 2200 रुपए, जौ 1600 से 1800 रुपए, बाजरा नया 1600 से 1850 रुपए, ज्वार शंकर 2000 से 2300 रुपए , मैथी 5500 से 6200 रुपए, तिल्ली पुरानी 11000 से 13500 रुपए, नई 13000 से 15500 रुपए, ग्वार 4500 से 5300 रुपए प्रति क्विंटल के रहे।
धनिया रेन डेमेज 5400 से 5600 रुपए, धनिया बादामी 5500 से 6200 रुपए, धनिया ईगल 6200 से 6400 रुपए, धनिया रंगदार 6500 से 7500 रुपए प्रति क्विंटल के रहे।
उपरोक्त सभी कृषि जिंसों के भाव कल यानी 9 अक्टूबर के है। मंडी भाव और किसान समाचार अपने पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े: 👉 यहाँ पर दबाएँ






