Ujjwala Yojana: मोदी सरकार ने दिया 10 करोड़ लोगों को दिवाली का तोहफा, अब 600 रूपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तकरीबन 10 करोड़ लाभार्थियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा देते हुए LPG यानी रसोई गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी में आज 100 रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। सरकार के इस फ़ैसले के बाद सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर 100 रुपये और सस्ता हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज बुधवार को मोदी सरकार (Modi Govt.) के इस फैसले का ऐलान करते हुए कहा, “रक्षा बंधन के मौके पर रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये की कटौती का ऐलान किया गया था। जिससे एलपीजी के रेट आम लोगों के लिए 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये हो गए थे। उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों के लिए यह कीमत घटकर 703 रुपये रह गई थी। अब सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की जगह 300 रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है।”

चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव

मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को LPG पर मिलने वाली सब्सिडी में बढ़ोतरी का फैसला ऐसे वक्त में किया है, जब देश के 5 राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में विधानसभा चुनाव होने है। सरकार इन चुनावों को जीतने और सत्ता में बने रहने का हर संभव प्रयास कर रही है।

रसोई गैस सिलेंडर आज कितना हुआ इतना सस्ता

The Modi govt. has announced a subsidy of Rs.300 for the PM Ujjwala Yojana beneficiaries to provide support to poor households amid rising gas prices

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इससे पहले अगस्त महीने में एलपीजी की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की थी। इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर की क़ीमतें 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये हो गई थी। यह कटौती पूरे देश में की गई थी।

वहीं इस कटौती के बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana -PMUY) के लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 703 रुपये में मिल रहा था , जबकि आम लोगों (बिना सब्सिडी) के लिए इसकी कीमत 903 रुपये है।

गैस सिलेंडर सब्सिडी कितनी है Today

सरकार द्वारा आज एक बार फिर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दी जाने वाली सब्सिडी में 100 रुपये की वृद्धि की गई है, जिसके बाद अब गैस सिलेंडर पर सब्सिडी (200+100) 300 रुपये हो गई है । अब सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 603 रुपये में मिलेगा।

पिछले महीने हुआ है PMUY के विस्तार का फैसला

जानकारी के लिए आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश में 1 मई 2016 को PM Ujjwala Yojna की शुरुआत की गई थी। इस येाजना के तहत लाभार्थियों को गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा फ्री में दिया जाता है। इसके लाभार्थियों की संख्या फिलहाल 9.60 करोड़ के क़रीब है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के विस्तार का फैसला किया है। इसके तहत वित्त वर्ष 2023-24 से 2025-26 के तीन सालों के दौरान PMUY के तहत 75 लाख नए LPG कनेक्शन जारी किए जाने हैं। इन नए कनेक्शनों को मिलाकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कुल लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now