ताज़ा खबरें:

Mausam Ki Jankari: आज से आगामी 2-3 दिनों तक जयपुर, उदयपुर, अजमेर समेत इन 24 जिलों में बारिश की संभावना

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

IMD Mausam Ki Jankari Rajasthan: बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में आज शनिवार (19 अगस्त) से बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD Jaipur ) ने आज जयपुर, दौसा, झुंझुनू, अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक जिले में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

इससे सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होगा। किसान खरीफ की फसल की सिंचाई के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में ये बारिश फसलों पर अमृत बनकर बरसेगी।

मुख्य बिन्दु

राजस्थान में मौसम विभाग क्या कहता है?

Mausam ki Jankari: मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान प्रदेश के 24 जिलों में अगले 2-3 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल, उड़ीसा तट के ऊपर बना हुआ है। अगले 2-3 दिन में इस सिस्टम के छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ने की संभावना है।

वहीं 21 और 22 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की-मध्यम बारिश के साथ आंशिक बदलवाही बने रहने की संभावना है। इसी के साथ पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में 19 से 21 अगस्त तक छुटपुट स्थानों पर हल्की-मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

राजस्थान के इन ज़िलों में आज बारिश के है आसार

Weather Forecast Latest Update: मौसम विभाग के अनुसार, आज शनिवार को जयपुर, दौसा, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, कोटा, झालावाड़, बारां, बूंदी, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर, गंगानगर और हनुमानगढ़ में बारिश की संभावना है।

मौसम पूर्वानुमान हनुमानगढ़ (राजस्थान)

हनुमानगढ़ मौसम अपडेट: निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल के आसपास के हिस्सों और उत्तरी ओडिशा के ऊपर है। जिला क्षेत्र में उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से आगामी दो-तीन दिन 19, 20, 21 अगस्त को मौसम में बदलाव हो सकता है। इस दौरान पूर्वी हवाओं के प्रभाव से बादलवाही, मेघगर्जन तथा कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार है। बारिश की गतिवधियां कम क्षेत्र में संभावित है। इस दौरान पांच दिनों मे अधिकतम तापमान 37.0 से 40.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.0 से 31.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सापेक्ष आर्द्रता 22-50 प्रतिशत हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 14-28 किमी प्रति घंटा हो सकती है। (मौसम इकाई कृषि विज्ञान केन्द्र, संगरिया)

ख़राब मौसम में क्या बरतें सावधानी: – बरसाती मौसम में कमजोर संरचनाएं, कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now