ताज़ा खबरें:

नोहर अनाज मंडी में प्याऊ निर्माण की मांग को लेकर पल्लेदारों की अनिश्चिकालीन हड़ताल

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नोहर मंडी खबर : अनाज मंडी की दोनों प्याऊ निर्माण की मांग को लेकर बुधवार से अनाज मंडी पल्लेदार झराई यूनियन ने हड़ताल कर दी। इससे बुधवार (16 अगस्त) को अनाज मंडी में कृषि जिंसों की बोली नहीं हो पाई।

पल्लेदारों की मांगों को लेकर वार्ता में सहमति बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसे लेकर बुधवार दोपहर को माकपा नेता मंगेज चौधरी के नेतृत्व में पल्लेदारों व प्रशासन के बीच लंबी वार्ता चली। जिसमें पल्लेदारों की दोनों प्याऊ निर्माण की मांग की गई। वार्ता में सहमति बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

वार्ता में एसडीएम सत्यनारायण सुथार, मंडी सचिव विष्णुदत्त शर्मा पल्लेदारों की मांगों को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की। मंडी समिति प्रशासन की ओर से प्याऊ के आगे से खोखा हटाने के लिए कहा गया। जिसे पल्लेदारों ने मानने से साफ इनकार किया।

पल्लेदारों ने प्याऊ से कब्जे हटाने मांग की। इसे लेकर दोनों पक्षों ने मौका निरीक्षण भी किया। जानकारी के मुताबिक़ बुधवार सुबह अनाज मंडी पल्लेदार समिति व झराई श्रमिक मंडी समिति कार्यालय के सामने धरना देकर बैठ गए। श्रमिकों ने मांगें नहीं माने जाने पर अनिश्चिकालीन हड़ताल व अनशन की चेतावनी दी ।

इसे भी पढ़े : मंडी भाव 16 अगस्त 2023: आज के नरमा ग्वार चना सरसों इत्यादि फसलों के हाजिर बोली भाव

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now