नागौर व मेड़ता की कृषि उपज मंडियों में जीरा 60 हजार के पार, देखें आज के जिसों के दाम

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Nagaur Merta Mandi ka Bhav 25 July: नागौर और मेड़ता सिटी की कृषि उपज मंडियों में जिसों की आवक जारी रही। हालांकि मानसून सत्र के चलते मंडी में किसानों की चहल-पहल बहुत कम दिखाई दे रही है । नागौर मंडी में आज जीरा भाव 60 हजार रुपए क्विंटल जबकि मेड़ता सिटी में जीरे का भाव 62 हजार रुपए क्विंटल बोला गया।

नागौर मंडी भाव 25 जुलाई 2023

फसलेंन्यूनतम भावअधिकतम भाव
जीरा₹45000₹60500
ग्वार₹5000₹5750
मूंग₹6000₹7400
सोंफ₹20000₹25000
इसबगोल₹20000₹25200
सरसो₹4000₹5000
जौ₹1500₹1850
तारामीरा₹4800₹5150
चना₹4100₹4550
मैथी₹5500₹6350
ज्वार₹2500₹3500
तिल₹12000₹14200

मेड़ता सिटी में आज के कृषि जिंसों के भाव 25-07-2023

मूंग 6500 से 7150 रुपए, चना 4500 से 4750 रुपए, ग्वार 4700 से 5720 रुपए, जीरा 40000 से 62000 रुपए, सधीसुआ 14000 से 16400 रुपए, सौंफ 20000 से 25500 रुपए, रायड़ा 4000 से 5215 रुपए, तारामीरा 4900 से 5350 रुपए, ईसबगोल 20500 से 23700 रुपए, कपास 7200 से 7400 रुपए, असालिया 9000 से 9600 रुपए प्रति क्विंटल रहे।

तेल प्रतिटीन: श्याम एगमार्ग मूंगफली 3200, श्याम रिफाइण्ड 2800, मीरा एगमार्ग मूंगफली 3150, महालक्ष्मी 3115, पॉवरमैन 2850, सुपर पोस्टमैन 2900, भारतमाता मूंगफली 3200, भारत माता तिल्ली 5400, सांवरिया मूंगफली 2950, चेतक मूंगफली 2800, श्री बिड़ला मूंगफली 3000, फोरच्यून सोया 1800, फोरच्यून मूंगफली 3000 रुपए रहे।

घी देशी (15 किलो): पालीवाल 7250, मधुसूदन 7800 रुपए।

पशु आहार- कलश ब्रांड बिनोला खल 1750 रुपए।

Read Also: मंडी भाव 25 जुलाई 2023: कृषि जिंसों में उतार-चढ़ाव, यहां जाने राजस्थान व हरियाणा की मंडियों के ताजा भाव

डिस्क्लेमर :

उपरोक्त सभी कृषि उपज मंडियों के भाव हमने व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित किये गये है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। किसी भी प्रकार का व्यापार अपने विवेक से करें।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now