IFFCO Agri Drone : दिग्गज उर्वरक कंपनी IFFCO ने पीएम नरेंद्र मोदी के “सहकार से समृद्धि” से प्रेरित होकर नैनो यूरिया (Nano Urea) और नैनो डीएपी (Nano DAP) के लिए स्प्रे समाधान के रूप में 2500 कृषि ड्रोन ख़रीदे हैं। इसके ज़रिए इफको 5000 ग्रामीण उद्यमियों को भी तैयार करेगा।
इन ड्रोन का इस्तेमाल उर्वरक एवं रसायन छिड़काव करने के लिए किया जाएगा। देश भर में नैनो उर्वरकों के उपयोग को बढ़ावा देने के अपने राष्ट्रीय अभियान के तहत इफको ऐसा कर रही है। किसी कृषि रसायन कंपनी द्वारा ड्रोन की यह सबसे बड़ी खरीद है।
इफको ने एक बयान में कहा की , ‘तकनीकी क्षमता, उत्पादन क्षमता, विनिर्माण प्रक्रिया, गुणवत्तापूर्ण प्रक्रिया, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और बुनियादी ढांचे का जिम्मा इफको ने ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया को सौंप दिया। उसने ड्रोन की विशेषताएं परखने के बाद बताया कि नैनो उर्वरक छिड़कने के लिए इफको द्वारा खरीदे जा रहे कृषि ड्रोन की तकनीकी विशेषताएं उद्योग के मानकों के अनुरूप हैं।’
कंपनी देगी मुफ्त ड्रोन और प्रशिक्षण
जानकारी के मुताबिक़ इफको ने पांच वेंडरों से जानकारी मांगी थी और जांच-परख के बाद ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया (DFI) का चयन किया गया। कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में 5,000 से अधिक उद्यमियों को ये ड्रोन मुफ्त उपलब्ध कराएगी। ड्रोन के इस्तेमाल के लिए उद्यमियों को बकायदा प्रशिक्षण दिया जाएगा और उनका मार्गदर्शन किया जाएगा। इसका खर्च इफको ही उठाएगी।
जानकारी के मुताबिक़ ड्रोन उड़ाने के लिए प्रशिक्षण एवं प्रमाणन का कार्य रिमोट पायलट प्रशिक्षण संगठन (RPTO) के केंद्रों पर किया जायेगा । ये केंद्र नागर विमानन महानिदेशालय (डी.जी.सी.ए) से मान्यता प्राप्त हैं।
इफको ने कहा कि उसने कृषि ड्रोन, उर्वरक और आवश्यक सामान खेतों तक पहुंचाने के लिए 2,500 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन भी खरीदे हैं। इसके अलावा उसने नैनो उर्वरकों के उपयोग के लिए ट्रैक्टर पर लगने वाले बूम स्प्रेयर और होज रील स्प्रेयर का भी ऑर्डर दिया है।
ये भी पढ़े : किसानों को फल और मसाला बगीचे लगाने पर मिलेगी सब्सिडी, जाने! क्या है योजना