Precautions in Using Insecticides: नमस्कार, किसान भाइयों कृषि में रसायनों के छिड़काव का प्रचलन दिनों दिन बढ़ रहा है। ऐसे में आये दिन सावधानी के अभाव में खेतों में किसानों की इन जहरीले रसायनों से मौत की खबरें भी सुनने में आती रहती है। सभी कीटनाशक जहरीले होते हैं, इसलिए किसानों को इनके छिड़काव के समय कुछ सावधानियां रखना अत्यंत आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचाव हो सके।
कृषि रसायनों के प्रयोग में बरते ये सावधानियाँ
किसान साथी कीटनाशक हमेशा अधिकृत विक्रेता से पक्के बिल के साथ उनकी विषाक्तता स्तर के अनुसार ही खरीदें तथा लाल और पीले लेबल वाले कीटनाशकों के प्रयोग से यथासंभव बचें। हरे और पीले लेबल कीटनाशकों का प्रयोग अधिक किया जाना चाहिए।
कभी भी छिड़काव खाली पेट न करें।
छिड़काव के समय दस्ताने,मास्क, पूरी बाजू की कमीज और पजामा जरूर डालें।
कीटनाशकों को खाद्य पदार्थों के साथ स्टोर नहीं करना चाहिए। साथ ही इनको सूंघने और चखने से बचना चाहिए।
कीटनाशकों का प्रयोग करते समय सुरक्षात्मक कपड़ों का प्रयोग आवश्यक रूप से करना चाहिए।
स्प्रेयर के बंद नोजल को मुंह से फूंक मारकर साफ नहीं करना चाहिए, इसे कोई तार या अन्य औजार से साफ करना चाहिए।
हवा की विपरीत दिशा में छिड़काव नहीं करके जिस तरफ हवा बह रही है उस तरफ छिड़काव करना चाहिए।
दोपहर में दवाओं का छिड़काव न करें और जब हवा चल रही तो भी दवाइयों का छिड़काव न करें।
कीटनाशकों का छिड़काव बच्चों अथवा अप्रशिक्षित व्यक्तियों को ना करने दें और छिड़काव करते समय किसी भी प्रकार के धूम्रपान अथवा खाने पीने से बचें।
कीटनाशकों का छिड़काव पूर्ण होने के बाद अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं और तुरंत स्नान करें
स्प्रेयर इत्यादि को साफ कर सुरक्षित स्थान पर रखें।
बचे हुए घोल गोल को नष्ट कर दें और खाली डिब्बों को भी नष्ट कर दें।