खरीफ सीजन 2023: मानसून में देरी के चलते फसलों की बुआई 42% तक घटी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली : देश के अधिकांश राज्यों में मानसून पहुँचने में हो रही देरी के चलते खरीफ फसलों की बुआई में काफी सुस्ती बनी हुई है। 23 जून तक जारी आकड़ों के मुताबिक़ धान और तिलहन फसलों की बुआई में गिरावट दर्ज की जा रही है जबकि मोटे अनाज खासकर बाजरा और दलहन फसलों की बुआई का रक़बा बीते साल के मुकाबले बढ़ा है। अब तक खरीफ फसलों की कुल बुआई में 42% की गिरावट है। आइये देखें 23 जून तक देश में फसलों की बुआई कितनी हुई है…

फसलबुआई का रकबाप्रदर्शन
धान10.77 लाख हैक्टेयर-34%
कपास28 लाख हैक्टेयर-14.2%
तिलहन9.21 लाख हैक्टेयर-3.2%
दलहन6.54 लाख हैक्टेयर3.8%
मोटा अनाज18.45 लाख हैक्टेयर38%

गेहूं का उत्पादन घटा

इस वर्ष भारत में गेहूं का उत्पादन केंद्र सरकार के अनुमान से तक़रीबन 10 फीसदी तक कम रह सकता है। लगातार दूसरे साल गेहूं के उत्पादन में कमी आने से केंद्र सरकार के खाद्य महंगाई दर पर नियंत्रण के प्रयासों को झटका लग सकता है। साल 2023 में गेहूं के उत्पादन को लेकर केंद्र का अनुमान 11.27 करोड़ टन रहने का है, लेकिन इंडस्ट्री का अनुमान 10.1 से 10.3 करोड़ टन रहने का है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now