Sone Chandi Ka Bhav 30 May: सोना चांदी सस्ता, फटाफट देखें आज के गोल्ड सिल्वर प्राइस

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Silver Price Today 30 May 2023: भारतीय सर्राफा बाजार में आज दूसरे दिन भी सोने और चांदी के भाव में गिरावट आई है। हालांकि एमसीएक्स वायदा पर शुरुआती गिरावट के बाद सोना-चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, आज 24 कैरट सोने का कल शाम के बंद के मुकाबले प्रति 10 ग्राम महज़ -31 रुपये टूटकर 59981 रुपये पर खुला, जबकि चांदी का भाव -459 रुपए प्रति किलो की टूटकर 70,323 रुपए पर खुला । आइये जाने, IBJA के अनुसार आज 14 से 24 कैरेट सोने और चांदी का भाव इस प्रकार रहा…

Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav 30-05-2023

धातु (सोना-चांदी
शुद्धता)
30 मई सुबह का रेट
(रुपये/10 ग्राम)
29 मई शाम का रेट
(रुपये/10 ग्राम)
बदलाव
24 कैरेट सोने का भाव5998160012-31
23 कैरेट सोने का भाव5974159772-31
22 कैरेट सोने का भाव5494254971-29
18 कैरेट सोने का भाव4498545009-24
14 कैरेट सोने का भाव3508835107-19
चांदी 1 किलो का भाव7032370782-459
डाटा सोर्स : ibjarates

MCX वायदा पर सोना चांदी में तेजी

एमसीएक्स वायदा पर आज गोल्ड व सिल्वर में शुरुआती गिरावट के बाद मजबूती देखने को मिल रही है । एमसीएक्स पर आज 5 जून, 2023 कांट्रेक्ट सोने का भाव (Gold Price Today) आज सुबह -18 रुपए की तेज़ी के साथ 59,401 पर खुला जबकि चांदी 5 जुलाई, 2023 कांट्रेक्ट -125 रुपये की तेज़ी के साथ 71,000 रुपये पर खुली।

खबर लिखे जाने (शाम 4:45) तक सोना +331 रुपये तेज होकर 59,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया जबकि चाँदी +68 रुपये के उछाल के साथ 71,193 रुपये पर ट्रेड करती नजर आई।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now