ताज़ा खबरें:

किसानों को राहत: खाद की कीमतों में नहीं होगी बढ़ोतरी, मोदी सरकार यूरिया व DAP पर देगी 1 लाख 8 हजार करोड़ की सब्सिडी

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Good News For Farmers: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश के करोड़ों किसानों को राहत देते हुए खरीफ सीजन 2023 में खाद कि कीमत में बढ़ोतरी नहीं करने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार (17 मई) को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इसकी जानकारी दी गई , जिसमें खाद पर दी जाने वाली सब्सिडी (Subsidy) को कम करने का ऐलान किया है।

इसके बाद सरकार की ओर से साफ किया गया है कि इससे खाद की खुदरा कीमतों पर असर नहीं होगा। मनसुख मांडव‍िया ने बताया कि कैबिनेट ने खरीफ सीजन में यूरिया और DAP पर कुल 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिसमें 70,000 करोड़ रुपये की सब्स‍िडी यूर‍िया पर और 38,000 करोड़ रुपये DAP पर दी जाएगी। इससे किसानों पर वैश्विक बाज़ार में बढ़े दामों का बोझ नहीं पड़ेगा।

किसानों को इन दामों पर मिलेगी खाद (Fertilizer Rate-2023)

जानकारी के लिए आपको बता दें कि वर्तमान में यूरिया के प्रति बैग की कीमत 276 रुपये है, जबकि डीएपी के प्रति बैग का रेट 1,350 रुपये है। खरीफ सीजन के लिए सरकार द्वारा उर्वरक सब्सिडी में वृद्धि से देश के तक़रीबन 12 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचेगा।

  • यूरिया – 266.50 रुपए प्रति बैग (45 किलोग्राम)
  • डीएपी – 1,350 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)
  • एनपीके – 1,470 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)
  • एमओपी – 1,700 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now