सरसों तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानिए कितना हुआ सस्ता

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Mustard Oil Price : ग्राहकी कमजोर होने से स्थानीय बाजार में सरसों तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। मांग कमजोर होने से अखाद्य तेलों में एसिड आयल के भाव 50 रूपए प्रति क्विंटल नीचे आ गए। तेल का उठाव ना होने के कारण मिलों की मांग कमजोर होने से लारेंस रोड पर सरसों के भाव 50 घटकर 5050/5100 रुपए प्रति कुंटल रह गए।

हरियाणा की बिकवाली आने से सरसों तेल 100 रुपए घटकर 9600 रुपए प्रति कुंटल रह गया। दादरी मंडी में इसके भाव 9500 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। जयपुर मंडी में भी सरसों तेल का भाव 100 रुपए टूटकर 10000 रुपए प्रति कुंतल पर सुस्त रहा।

रिफाइंड व वनस्पति घी निर्माताओं की मांग कमजोर होने से बिनौला तेल 50 रुपए घटकर 9050 रुपए प्रति कुंतल पर आ गया। राइसब्रान आयल भी मांग कमजोर होने से 7600 रुपए पर सुस्त रहा।

सोया रिफाइंड तेल भी मांग कमजोर होने से 150 रुपए घटकर 9900 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। उठाव कमजोर होना तिल तेल के भाव 500 रुपए घटकर 19000 रह गए। सटोरिया लिवाली कमजोर होने से KLC में सीपीओ वायदा जून डिलीवरी 36 रिंगिट घटकर 3775 तथा जुलाई 35 रिंगिट घटकर 3600 रिंगिट प्रति टन रह गया। वायदा में नरमी का रुख होने के बावजूद आयातकों की बिकवाली कमजोर होने के कारण कांदला में क्रूड पाम आयल के भाव 8300/8350 रुपए प्रति क्विंटल पर टिके रहे।

सरसों खल का भाव

भारत मोदीनगर सरसों खल 2911
इंजन मथुरा सरसों खल 2621
शारदा आगरा सरसों खल 2621
अमृत कुम्हेर सरसों खल 2871
बीरबालक जयपुर सरसों खल 2551
शताब्दी अलवर सरसों खल 2621
चौधरी गाज़ियाबाद सरसों खल 2771
इंजन भरतपुर सरसों खल 2631

इसे भी जाने : Mustard Rate 26 April : सरसों में आज भी गिरावट, देखें ताजा रेट

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now