ताज़ा खबरें:

सरसों का थोक मंडी भाव समर्थन मूल्य से नीचे आने से किसान निराश

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

भारतीय किसानों ने ऊंची वापसी हासिल की उम्मीद से चालू रबी सीजन में सबसे प्रमुख तिलहन फसल-सरसों का बिजाई क्षेत्र बढ़ाकर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचाया था, लेकिन जब फसल तैयार हुई और थोक मंडियों में आवक बढ़ने लगी तब कीमतों में नरमी का दौर शुरू हो गया। धीरे धीरे राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा एवं गुजरात जैसे राज्यों की प्रमुख मंडियों में सामान्य औसत क्वालिटी (एफएक्यू) सरसों की कीमत घटकर न्यूनतम समर्थन मूल्य से भी नीचे आ गई।

पिछले साल के अत्यंत ऊंचे भाव को देखते हुए केन्द्र सरकार ने इस बार सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5050 रुपए प्रति क्विंटल से 400 रुपए बढ़ाकर 5450 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। जबकि अनेक मंडियों में इसका भाव घटकर 5000 रुपए प्रति क्विंटल पर और कहीं-कहीं उससे भी नीचे आ गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल एक समय सरसों का दाम उछलकर 7445 रुपए प्रति क्विंटल के शीर्ष स्तर पर पहुंचा था जिसके मुकाबले चालू वर्ष के दौरान अब तक कीमतों में लगभग 3000 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है। इससे किसानों का हताश-निराश होना स्वाभाविक है, क्योंकि उन्हें औने-पौने दाम पर अपना उत्पाद बेचने के लिए विवश होना पड़ रहा है।

केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने सरसों का घरेलू उत्पादन पिछले सीजन के 119.63 लाख टन से उछलकर चालू रबी सीजन में 128.18 लाख टन के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान लगाया है। इसके बावजूद मार्च के अंत तक उसने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीदारी शुरू नहीं की थी जबकि मार्च में घरेलू मंडियों में इसकी सर्वाधिक आवक होने की परम्परा रही है। वैसे सरसों की छिटपुट आवक फरवरी से ही शुरू हो जाती है। अब राजस्थान के कई किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे दाम पर अपनी सरसों की बिक्री नहीं करने का संकल्प लिया है।

एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार चालू माह के दौरान (1-5 अप्रैल) सरसों का औसत मंडी भाव राजस्थान में 5079 रुपए प्रति क्विंटल तथा मध्य प्रदेश में 5011 रुपए प्रति क्विंटल रहा जबकि मार्च में क्रमश: 4987 रुपए प्रति क्विंटल तथा 4828 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया था। दोनों ही भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी नीचे थे।

सरसों का दाम

राजस्थान और हरियाणा प्रदेश की स्थानीय मंडियों में कल सरसों का भाव इस प्रकार रहा :- सरदारशहर मंडी सरसों 4900, खाजूवाला सरसों 4951, नोहर 5000, श्री गंगानगर 5021, जैतसर 4810, पदमपुर 4991, रावला 5000, गोलूवाला 4925, श्री विजयनगर 5100, पीलीबंगा 4850, अनूपगढ़  5125, रायसिंहनगर 4945, देवली 5450, ऐलनाबाद सरसों 4970, सिवानी 5300, आदमपुर 5073, फतेहाबाद 4850, 

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now