सरसों भाव में दिखी मामूली तेजी, जाने क्या रहा आज का मार्केट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

एग्री मार्केट मस्टर्ड प्राइस न्यूज़ : देश में आज तेल मिलों की मांग सुधार के चलते घरेलू बाजार में सरसों रेट में सुधार आया। हालांकि आज सरसों की दैनिक आवक कल के मुक़ाबले 50 हजार बोरी की कटौती के साथ 10.25 लाख बोरियों की रही । जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 25 रुपये तेज होकर 5,725 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इसे जाने Aaj Ka Sarso bhav (21 मार्च 2023): सरसों में मामूली सुधार, आवक कमजोर, देखें आज के ताजा रेट

ओलावृष्टि से सरसों के उत्पादन में गिरावट की आशंका

जानकारों के अनुसार हाल ही में सरसों के उत्पादक राज्यों राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, एवं मध्य प्रदेश के कई जिलों में हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी फसल के साथ कटी हुई सरसों को कहीं से 10 फीसदी तो कहीं 20 से 25 फीसदी तक नुकसान की खबरें हैं। जानकारों के अनुसार जिन क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई है, वहां उत्पादकता में भारी कमी आएगी।

विदेशी बाजार दबाव में

अन्य खाद्य तेलों के दाम कमजोर होने के बावजूद भी मलेशियाई क्रूड पाम ऑयल (सीपीओ) वायदा मंगलवार को बढ़ने के बाद शाम के सत्र में स्थिर होकर बंद हुआ।

जानकारों के अनुसार व्यापार की अनुबंध मुद्रा मलेशियाई रिगिंट मंगलवार को 0.29 फीसदी बढ़ गई, अत: मजबूत रिंगिट होने से आयातकों के लिए पाम उत्पादों का आयात महंगा हो गया। जबकि कारोबारी ब्याज दर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि निवेशक वैश्विक बैंकिंग के तनाव के कारण व्यापार सीमित मात्रा में कर रहे हैं।

बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी (BMD) पर जून डिलीवरी के पाम ऑयल वायदा अनुबंध में सुबह के सत्र में 1.82 फीसदी की तेजी आई थी, लेकिन शाम को 3,785 रिंगिट प्रति टन पर स्थिर होकर बंद हुआ।

इस दौरान डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 0.59 फीसदी घटकर बंद हुआ, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 1.32 फीसदी तक कमजोर हो गया। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT) में सोया तेल की कीमतें 0.14 फीसदी गिर गईं।

इसे भी पढ़े : मंडी भाव 21 मार्च 2023: राजस्थान हरियाणा अनाज मंडियों में आज गेहूं सरसों जौ चना नरमा सहित अन्य फसलों का रेट यहाँ देखें

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now