Pulses Price Report: अरहर, उड़द और चने के साथ मसूर तेज, दाल भाव भविष्य 2023 तेजी-मंदी

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दाल भाव भविष्य 2023: अरहर, उड़द, चना, मसूर, और मूंग में तेजी-मंदी की विस्तृत रिपोर्ट यहाँ पर देखें। Pulses Commodity Price: Get online Indian and global pulses market today updates, pulses price list, spot prices of pulses, market trends in pulses

कमोडिटी अपडेट : खराब मौसम एवं बर्मा में भाव तेज होने से घरेलू बाजार में शनिवार को अरहर, उड़द के साथ ही चना एवं मसूर की कीमतों में तेजी दर्ज की गई, जबकि मूंग के दाम स्थिर हो गए। 

आंध्रप्रदेश में राज्य सरकार ने व्यापारियों से अरहर एवं उड़द के स्टॉक की जानकारी देने के लिए कहां है। बर्मा के स्थानीय बाजार में उड़द के साथ ही लेमन अरहर की कीमतों में 5 से 10 डॉलर प्रति टन की तेजी दर्ज की गई।

उड़द एफएक्यू की कीमतें अप्रैल, मई शिपमेंट की फसल सीजन 2023 के भाव 10 डॉलर तेज होकर दाम 900 डॉलर प्रति टन, सीएडंएफ हो गए, इस दौरान उड़द एसक्यू की कीमतें भी 10 डॉलर बढ़कर 1,010 डॉलर प्रति टन, सीएडंएफ हो गई। लेमन अरहर के भाव भी पांच डॉलर बढ़कर 1,010 डॉलर प्रति टन, सीएडंएफ हो गए। 

जानकारों के अनुसार पिछले पांच दिनों में बर्मा में उड़द एफएक्यू के दाम जहां 25 डॉलर तेज हुए हैं, वहीं एसक्यू उड़द की कीमतें 30 डॉलर प्रति टन तक तेज हो चुकी है। इस दौरान लेमन अरहर के भाव भी 30 डॉलर प्रति टन तक बढ़ चुके हैं ।बर्मा में दाम तेज होने के कारण घरेलू बाजार में भी स्टॉकिस्ट इन के दाम लगातार तेज कर रहे हैं। 

राजस्थान में बीकानेर, जयपुर, बारां, रामगंज, नोखा के साथ ही मध्य प्रदेश के गुना, बीना, सीहोर, गंजबासौदा, रतलाम, इंदौर, नीमच, अशोकनगर और उज्जैन सहित देश भर के कई राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हुई है।

उत्तर प्रदेश के ललितपुर और गुजरात में दाहोद आज भी भी बारिश के साथ ओलावृष्टि से रबी फसलों खासकर के चना, मसूर, उड़द एवं मूंग की फसल को नुकसान की आशंका है। खराब मौसम का असर उत्पादक मंडियों मेंं दलहन की आवकों पर भी पड़ा है, जिससे इनके दाम तेज हुए हैं। 

व्यापारियों के अनुसार उत्पादक राज्यों में खराब मौसम के साथ ही आयात पड़ते महंगे होने से घरेलू बाजार में आयातित उड़द के भाव लगातार चौथे दिन तेज हुए हैं। मौसम खराब बना रहा तो घरेलू बाजार में स्टॉकिस्ट हल्की तेजी और भी कर सकते हैं, हालांकि तेजी में माल बेचते रहना चाहिए।

हालांकि उड़द दाल में बढ़े दाम पर दक्षिण भारत की मांग कमजोर ही बनी हुई है। मौसम साफ होने के बाद रबी उड़द की आवक आंध्र प्रदेश की उत्पादक मंडियों में बढ़ेगी। उधर बर्मा से आयात भी बना रहेगा। घरेलू बाजार में लेमन अरहर के साथ ही अफ्रीकी देशों से अरहर के दाम तेज हुए हैं। बर्मा में भाव बढ़ने के साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने से आयात पड़ते महंगे बने हुए हैं। खराब मौसम के कारण मंडियों में देसी अरहर की आवक पहले की तुलना में घटी है।

जानकारों के अनुसार घरेलू बाजार में हाल ही में अरहर दाल में बढ़े दाम पर खुदरा एवं थोक मांग कमजोर है। इसलिए दाल मिलें केवल जरुरत के हिसाब से ही खरीद कर रही हैं। बर्मा के साथ ही अफ्रीकी देशों से अरहर का आयात अभी जारी रहेगा। साथ ही घरेलू मंडियों में भी देसी अरहर की आवक बनी रहेगी। इसलिए अरहर की कीमतों में बढ़े भाव में स्टॉक हल्का करते रहना चाहिए। 

कर्नाटक की गुलबर्गा मंडी में नई अरहर की आवक 8 हजार कट्टों की हुई, तथा इसके भाव 125 से 150 रुपये तेज होकर 8000 से 8500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

लातूर मंडी में नई अरहर के बिल्टी दाम 50 रुपये तेज होकर 8500 से 8550 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। 

गुलबर्गा मंडी में नए चना के भाव 4600 से 4700 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए, तथा आवक 3,000 कट्टों की हुई। 

कृष्णा जिला की नई उड़द पॉलिस के दाम 100 रुपये तेज होकर 7700 से 7750 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। गुंटूर एवं विजयवाड़ा में इसके दाम 7700 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। 

बरेली मंडी में मध्य प्रदेश की मसूर के दाम 50 रुपये तेज होकर 6,200 से 6,225 रुपये एवं उत्तर प्रदेश की मसूर के दाम 50 रुपये बढ़कर 6275 से 6300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

उरई मंडी में नई मसूर के दाम 50 रुपये तेज होकर 5,650 से 5,750 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए, तथा दैनिक आवक 300 बोरियों की हुई। 

मध्य प्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी मौसम खराब है, जिस कारण मसूर के दाम तेज बने हुए हैं। हालांकि बंदरगाह पर आयातित मसूर के भाव स्थिर बने रहे।

जानकारों के अनुसार उत्पादक राज्य में मौसम खराब रहने से स्टॉकिस्ट भाव तेज कर रहे हैं। वैसे भी इस समय नई फसल की कटाई चल रही है, ऐसे में बारिश या फिर ओलावृष्टि से जहां नई फसल की आवक प्रभावित होगी, वहीं क्वालिटी भी प्रभावित होगी। इसलिए मसूर के भाव में तेजी, मंदी मौसम के हिसाब से बनेगी।

हालांकि चालू चालू रबी सीजन में मसूर की बुआई बढ़ी है तथा उत्पादन अनुमान भी ज्यादा है। उधर कनाडा के साथ ही ऑस्ट्रेलिया से आयात बना रहेगा। दाल मिलों की मांग से दिल्ली में मध्य प्रदेश के चना के दाम 25 से 50 रुपये तेज हुए।

भारतीय मौसम विभाग ने अगले एक, दो दिन और मौसम खराब रहने की भविष्यवाणी की हुई है। अत: उत्पादक राज्यों में बारिश जारी रही, तो फिर चना के भाव में और भी सुधार आ सकता है। नेफेड ने सभी राज्यों में चना की बिक्री बंद कर दी है। 

दिल्ली में मूंग के भाव स्थिर ही बने हुए हैं हालांकि उत्पादक राज्यों में खराब मौसम का असर मूंग की फसल पर पड़ेगा। इसलिए मूंग के भाव में हल्का सुधार बन सकता है, लेकिन बड़ी तेजी के आसार कम है। मूंग दाल में ग्राहकी सामान्य की तुलना में कमजोर है, जिस कारण दाल मिलें केवल जरुरत के हिसाब से ही खरीद कर रही है। चालू रबी सीजन में मूंग की बुवाई पिछले साल की तुलना में बढ़ी है। 

दाल मिलों की मांग बढ़ने से दिल्ली में उड़द एफएक्यू नई एवं पुरानी के दाम 50-50 रुपये तेज होकर भाव क्रमश: 7600 से 7625 रुपये और 7550 से 7575 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान नई उड़द एसक्यू के दाम 50 रुपये तेज होकर 8350 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जबकि पुरानी उड़द एसक्यू के दाम 50 रुपये तेज होकर 8275 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। 

मुंबई में नई उड़द एफएक्यू की कीमतें 7300 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गई। चेन्नई में उड़द एसक्यू के दाम हाजिर डिलीवरी के 50 रुपये बढ़कर 8100 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान उड़द एफएक्यू के दाम हाजिर डिलीवरी के भाव 50 रुपये तेज होकर 7300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। 

दाल मिलों की खरीद मांग बनी रहने से दिल्ली में बर्मा की लेमन अरहर के भाव 50 रुपये तेज होकर दाम 8250 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान चेन्नई में लेमन अरहर के भाव 75 रुपये बढ़कर 8025 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गए। दाल मिलों की मांग बढ़ने के कारण मुंबई में लेमन अरहर के दाम 50 रुपये तेज होकर भाव 8000 से 8050 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। मुंबई में अफ्रीकी देशों से आयातित अरहर के दाम तेज हुए।

मोजाम्बिक लाइन की गजरी अरहर की कीमतें 75 रुपये बढ़कर 6525 से 6550 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। मोजाम्बिक की सफेद अरहर के भाव भी 25 रुपये तेज होकर 6625 से 6650 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। सूडान से आयातित अरहर के दाम 100 रुपये बढ़कर 8000 से 8050 रुपये प्रति क्विंटल गए। इस दौरान तंजानिया की अरुषा अरहर के दाम 50 रुपये बढ़कर 6850 से 6900 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।

मलावी से आयातित अरहर के दाम 50 रुपये तेज होकर 6150 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। दाल मिलों की मांग बढ़ने से दिल्ली में कनाडा और मध्य प्रदेश की मसूर के दाम 25-25 रुपये तेज कमजोर होकर भाव क्रमश: 6,050 रुपये और 6,275 प्रति क्विंटल हो गए। मुंद्रा बंदरगाह पर कनाडा की मसूर के दाम 50 रुपये बढ़कर 5750 से 5775 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। इस दौरान हजिरा बंदरगाह पर कनाडा की मसूर के भाव 50 रुपये तेज होकर 5,825 से 5,850 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

कनाडा की मसूर की कीमतें कंटेनर में 75 रुपये बढ़कर 6,125 से 6,150 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की मसूर की कीमतें कंटेनर में 50 रुपये तेज होकर 6,200 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गई। 

दिल्ली में चना के दाम 25 से 50 रुपये तेज होकर राजस्थान के नए चना के भाव 5200 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जबकि पुराने चना के दाम 5300 से 5325 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।  इस दौरान मध्य प्रदेश के चना के भाव बढ़कर 5300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। 

राजस्थान लाईन की मूंग की कीमतें दिल्ली में 8100 से 8200 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही।

डिस्क्लेमर:

Pulses Price Report 19 March 2023 : eMandirates.com के इस न्यूज़ आर्टिकल में हमने आपको अरहर, उड़द, चना, मसूर, और मूंग में तेजी-मंदी की विस्तृत जानकारी पर प्रदान की है। उपरोक्त मंडी भाव रिपोर्ट सार्वजनिक मिडिया स्त्रोत से लेकर प्रकाशित की गई है , जिसकी सत्यता की पुष्टि ई-मंडी रेट्स नहीं करता। कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। उम्मीद करते है की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now