Cotton News: नरमा कपास की लगातार घटती कीमतों से किसान परेशान, क्या है तेजी की संभावना? देखें रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

हनुमानगढ़ : ज़िले की सभी कृषि उपज मंडियों में इन दिनों कपास के रेट (Cotton Price) नीचे जा रहे है। इससे किसान मायूस हो रहे है। हनुमानगढ़ मंडी में इन दिनों नरमा का भाव 8100 से 8400 रुपये प्रति क्विंटल के क़रीब चल रहा है। जबकि इस महीने की शुरुआत में भाव अधिक थे। नरमा-कपास का भाव कम मिलने से किसान नाखुश है।

मंडी व्यापारियों के मुताबिक़ मंडी में नरमा की आवक 800 से 1000 क्विंटल के क़रीब हो रही है। जबकि एक महीने पहले भाव 8600 से 8800 रुपये प्रति क्विंटल का चल रहा था। वहीं अगर बीते साल की बात करें तो 28 जनवरी 2022 को राजस्थान और हरियाणा प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में नरमा का भाव 9500 से 9950 रुपये प्रति क्विंटल का चल रहा था। बीते साल के मुक़ाबले इस बार फ़िलहाल नरमा का भाव करीब 1300 से 1700 रुपये प्रति क्विंटल मंदा चल रहा है। पिछले साल के आज के दिन के मंडी अनुसार भाव आप यहाँ देख सकते है।

बीते पाँच सालों की बात करें तो ज़िले की मंडियों में जनवरी के बाद नरमा-कपास की क़ीमतों में तेजी देखने को मिलती रही है, लेकिन इस बार अभी तक उल्टा हो रहा है। फरवरी का महीना शुरू होने वाला है और अभी तक कीमतों में सुधार नहीं हुआ है। हालांकि उम्मीद की जा रही है की फरवरी में नरमा और कपास की कीमतों में तेजी आएगी। 

हनुमानगढ़ मंडी समिति के अधिकारियों के मुताबिक़ किसानों के पास अब 25 फ़ीसदी ही कपास बची है जो कि मंडी में आना बाकी है। किसान नरमा के भाव बढ़ने का इंतज़ार कर रहे है। जैसे ही नरमा कपास के दामों में सुधार होगा मंडियों में कपास की आवक बढ़ने के आसार है।

नरमा का मंडी भाव

राजस्थान के श्री गंगानगर और हनुमानगढ़ ज़िले की मंडियों में नरमा का भाव इस प्रकार चल रहा है।

  • नोहर नरमा 8000-8260 रू/क्विंटल
  • रावतसर नरमा 8251-8500 रू/क्विंटल
  • हनुमानगढ़ नरमा 8295-8330 रू/क्विंटल
  • संगरिया नरमा 8121-8300 रू/क्विंटल
  • सूरतगढ़ 8200-8440 रू/क्विंटल
  • पीलीबंगा 8454-8464 रू/क्विंटल
  • रायसिंहनगर नरमा 8000-8421 रू/क्विंटल
  • श्री गंगानगर नरमा 7500-8371 रू/क्विंटल
  • जैतसर नरमा 7500-8460 रू/क्विंटल
  • रावला नरमा 8195-8430 रू/क्विंटल
  • श्री विजयनगर नरमा 8100-8560 रू/क्विंटल
  • श्री करणपुर नरमा 8200-8449 रू/क्विंटल
  • अनूपगढ़ नरमा 7400-8571 रू/क्विंटल
  • खाजूवाला नरमा 8450 रू/क्विंटल
  • गोलुवाला नरमा 7500-8575 रू/क्विंटल

नोट : उपरोक्त भाव कल यानी शुक्रवार 27 जनवरी के है।

इसे देखें : नरमा-कपास का मंडी रेट ( 28 January 2023 )

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now