NCDEX : ग्वार गम, सीड में गिरावट, देखें धनिया जीरा कैस्टर के वायदा बाजार भाव (24 जनवरी 2023)

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

NCDEX कमोडिटी बाजार भाव अपडेट 24 जनवरी 2023 :एनसीडेक्स पर आज ग्वार गम का फरवरी वायदा कल के बंद के मुक़ाबले 23 रुपये टूटकर 13302 पर खुला। बाज़ार खुलने के बाद खबर लिखे जाने तक ग्वार गम 190 रुपये की गिरावट के साथ 13135 रुपये पर कारोबार करता नजर आ रहा है, अभी के कारोबार सत्र के दौरान ग्वार गम ने 13118 का Low और 13332 का High बनाया।

जबकि ग्वार सीड फरवरी अनुबंध कल के बंद के मुक़ाबले 04 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 6169 रुपए पर खुला। फ़िलहाल ग्वार सीड 60 रुपये की गिरावट के साथ 6113 रुपये पर कारोबार करता नजर आ रहा है, बात करें आज के कारोबार सत्र की तो अभी तक ग्वार सीड ने 6105 का Low और 6178 का High बनाया। यहाँ देखें NCDEX पर ग्वार का लाइव भाव क्या चल रहा है…

कैस्टर (अरंडी) फ़रवरी वायदा 38 रुपये मंदा खुला। फ़िलहाल 4 रुपये की गिरावट के साथ 7016 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

धनिया अप्रैल वायदा 76 रुपये की गिरावट के साथ 7962 पर खुला और 8 रूपये की गिरावट के साथ 8030 पर कारोबार कर रहा है।

खल फरवरी वायदा 3 रुपये की तेज़ी के साथ 2837 पर खुला और 11 रूपये की गिरावट के साथ 2845 पर कारोबार कर रहा है।

जीरा उंझा मार्च वायदा 200 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 32015 पर खुला और 305 रुपये की गिरावट के साथ 31910 रुपये पर कारोबार कर रहा है ।

हल्दी अप्रैल वायदा 14 रुपये की गिरावट के साथ 7870 पर खुला और 8 रुपये की तेज़ी के साथ 7892 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

इसे भी पढ़े : इस राज्य में चावल बाजरा का उत्पादन घटने जबकि गेहूं, गन्ना, मूंगफली, चना, मसूर, सरसों तथा सोयाबीन की पैदावार बढ़ने का अनुमान

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now