NCDEX ग्वार तेजी के साथ खुला, देखें आज का रेट (17 जनवरी 2023)

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

एग्री कमोडिटी ग्वार न्यूज़ 17 जनवरी 2023 (NCDEX Guar Bhav Today):  एनसीडेक्स ग्वार वायदा में आज मंगलवार को कल की मुनाफवसूली के बाद आज एकबार फिर शुरुआती कारोबारी सत्र में मामूली तेजी देखने को मिली । हालाँकि इससे पहले कल भी शुरुआती सत्र में ग्वार वायदा तेज था लेकिन मुनाफ़ावसूली के चलते करीब ढाई फ़ीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ था।

एनसीडेक्स पर आज ग्वार गम का फरवरी वायदा कल के बंद के मुक़ाबले 73 रुपये चढ़कर 13880 पर खुला जबकि ग्वार सीड फरवरी अनुबंध 86 रुपये के उछाल के साथ 6360 रुपए पर खुला। बाज़ार खुलने के बाद खबर लिखे जाने तक ग्वार गम 13650 से 13880 और ग्वार सीड वायदा 6314 से 6384 के बीच कारोबार करता नजर आया ।

Ncdex Guar Bhav Today

NCDEX Guar Price Live 17 January 2023 (11.15 AM IST) :यहाँ देखें NCDEX पर ग्वार का लाइव भाव क्या चल रहा है…

CommodityExpiryLTPNetChngOpenHighLowClose
GUARGUM520FEB2023138362913880138801365013807
GUARSEED1020FEB2023637496360638463146274

इसे भी पढ़े : Wheat Price Report: गेहूं के भाव में जोरदार तेजी, देखें ताजा रिपोर्ट

ग्वार की आवक

ग्वार उत्पादक मंडियों में आमदन बेहद कमजोर बनी हुई है। देशभर की मंडियों में सोमवार को 28000 बोरी का कारोबार हुआ, जिसमें 25700 बोरी नया जबकि 2300 बोरी पुराना ग्वार रहा । राजस्थान हरियाणा समेत सभी मंडियों में शनिवार को ग्वार का भाव 5500 से 6150 रुपए की रेंज में कारोबार करता नज़र आया । जबकि गुजरात के भाव 5500 से 6480 रूपये प्रति क्विंटल के रहे। जैसलमेर से कन्हैयालाल चांडक जी के अनुसार कल गम मे 770 टन का कामकाज हुआ।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now