Kisan Vikas Patra: सरकार ने बढ़ाई किसान विकास पत्र की ब्याज दरें, जाने अब कितनी हुई !

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Kisan Vikas Patra Interest Rates 2023: जिन लोगों ने किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश किया हुआ है उनके लिए यह एक बड़ी महत्वपूर्ण खबर है। सरकार ने जनवरी-मार्च 2023 वाली तिमाही की ब्याज दरें बढ़ा दी है। इसके चलते अब बढ़ी हुई ब्याज दरों का ब्याज मिलेगा।

किसान विकास पत्र भारत सरकार की एक ऐसी स्कीम है जो छोटी छोटी बचत करके लम्बे समय बाद एक बड़ी राशि प्रदान करती है। इसी के साथ इस स्कीम में रिस्क भी ना के बराबर है। इस स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। अब तक सरकार किसान विकास पत्र पर 7% की दर से ब्याज दे रही थी । अब इस ब्याज दर (Interest Rate) को 7% से बढ़कर 7.2% कर दिया है। इसके चलते अब किसान विकास पत्र स्कीम के तहत निवेश किया गया पैसा मात्र 120 महीने में दोगुना हो जायेगा।

किसान विकास पत्र में निवेश करने के लिए आप दो तरह के खाते खुलवा सकते हैं।

1. एकल खाता

2. जॉइंट खाता।

आप अकेले भी अपने नाम पर एकल खाता खुलवा सकते हैं। अगर आप 2 या 3 लोग मिलकर निवेश करना चाहते हैं तो आप जॉइंट खाता खुलवा सकते हैं।

किसान विकास पत्र स्कीम के तहत खुलवाने के लिए आप DOP Internet Banking की वेबसाइट पर जाकर अपना खाता खुलवा सकते हैं। इस स्कीम तहत निवेश करने के लिए आपको कम से कम 1000 रूपए और 100 रूपए के गुणज में निवेश करने होंगे।

बढ़ी हुई ब्याज दरों के चलते अब काफी अच्छा पैसा मिलना शुरू हो जायेगा। आपने भी अब तक किसान विकास पत्र के तहत खाता नहीं खुलवाया है और आप भी छोटी छोटी बचत करके भविष्य के लिए पैसा बचना चाहते हैं , तो आपके लिए भी यह एक फायदे का सौदा हो सकता है। और अधिक जानकारी लेने के लिए आप अपने नजदीकी CSC Centre पर जाकर पता कर सकते हैं।

Read Also : Agriculture Budget 2023: मछली पालकों के लिए 6 हजार करोड़ का निवेश, कृषि ऋण का लक्ष्य 20 लाख करोड़ किया

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now