ताज़ा खबरें:

Nano DAP: खुशखबरी! किसानों को जल्द मिलेगी नैनो डीएपी, सस्ते रेट में खरीद सकेंगे किसान

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Nano DAP : देश के करोड़ों किसानों के लिए नैनो डीएपी को अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है।मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आने वाले 1-2 दिनों में नैनो डीएपी को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा नैनो DAP को लेकर सभी तैयारी पूरी की जा चुकी हैं । जानकारी के मुताबिक़ अब बस इसे मंजूरी देने का बचा है, जोकि जनवरी माह के पहले हफ़्ते में पूरा होने की पूरी संभावना है। नैनो डीएपी के बाजार में आने का सबसे बड़ा फायदा किसानों को मिलेगा । बाजार में बिकने वाली रेगुलर डीएपी खाद के मुकाबले इसकी कीमत बेहद कम होगी।

नैनो डीएपी को लेकर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा सुझाव दिया है कि इसे आगामी एक वर्ष के लिए अस्थायी रूप से जारी किया जाए। ताकि इसके इस्तेमाल के बाद आने वाले नतीजों को जांचकर अंतिम निर्णय लिया जा सके।

मुख्य बिन्दु

क्या है उर्वरक मंत्रालय की तैयारी

उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को कहा कि जैव-सुरक्षा और टॉक्सिसिटी टेस्ट की रिपोर्ट के अनुसार नैनो-डीएपी उपयोग के लिए सुरक्षित है। ऐसे में जल्द ही इसे मंजूरी मिल जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इफको और कोरोमंडल इंटरनेशनल ने नैनो-डीएपी को मंजूरी देने की सिफारिश की है।

Nano DAP के इस्तेमाल को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं

नैनो डीएपी के इस्तेमाल को लेकर अभी यह पता नहीं चल सका है कि इस खाद का इस्तेमाल व्यवसायिक खेती में किया जाएगा या फिर केवल बीज रूपी खेती में किया जाएगा। ICAR के सुझाव को केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है। जल्द ही इसके इस्तेमाल और अन्य मुद्दों पर स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।

रेगूलर डीएपी से बेहतर होगी नैनो डीएपी

एग्री न्यूज के मुताबिक, मंत्री ने वादा किया कि नैनो-डीएपी (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) रेगुलर डीएपी से बेहतर होगा, जैसे नैनो यूरिया (Nano Urea) रेगुलर यूरिया से बेहतर था। उन्होंने खेती के लिए इन नए विचारों के साथ आने के लिए वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया और किसानों से इन नए उर्वरकों और प्रौद्योगिकियों का उपयोग करने को कहा।

उन्होंने किसानों और खुदरा विक्रेताओं से ऑनलाइन बात की और सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) टेलीकांफ्रेंस की सुविधा स्थापित करें, ताकि किसानों को कृषि संबंधी कोई समस्या होने पर कियोस्क से ही कृषि वैज्ञानिकों से बात की जा सके।

नैनो डीएपी फर्टिलाइजर का प्राइस

IFFCO के प्रबंध निदेशक यूएस अवस्थी ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा कि अगले खरीफ सीजन में नैनो-डीएपी को 600 रुपये प्रति 500 ​​मिलीलीटर की बोतल में बेचा जाएगा। यह डीएपी के नियमित 50 किलो के बैग के समान मूल्य है, जो अभी (सब्सिडी के साथ) ₹1,350 प्रति बैग के हिसाब से बेचा जाता है।

इसे भी जाने : DAP Khad Ka Rate 2023: इफको ने जारी किए खाद के नए रेट, ये है यूरिया, डीएपी एवं एनपीके खाद का भाव | Fertilizer Rate List Today

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now