MCX कॉटन में लगा 6 फीसदी का लोअर सर्किट, ये है कारण

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

MCX Cotton Price 26 December 2022 (MCX Cotton Price Live): नरमा कपास की क़ीमतों में आज सोमवार 26 तारीख़ एमसीएक्स सहित हाज़िर कृषि उपज मंडियों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। खबर लिखे जाने तक MCX कॉटन दिसंबर अनुबंद में 6 परसेंट का लोअर सर्किट लगा हुआ है, कॉटन 27,300 रुपये प्रति बेल्स पर कारोबार करता नजर आया। गौरतलब है कि कॉटन का अभी तक जनवरी कॉन्ट्रैक्ट नहीं खुलने से निवेशकों में डर की स्थिति बनी हुई है। जनवरी कॉन्ट्रैक्ट खुलेगा या नहीं इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। जिसके चलते MCX Cotton वायदा में आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।

उधर हाज़िर मंडियों की बात करें तो आज राजस्थान और हरियाणा की मंडियों में नरमा एवं कपास कि क़ीमतों में 250 से 500 रुपये प्रति क्विंटल तक की गिरावट देखने को मिल रही है। जोकि इस सीजन में एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। आज के हाज़िर मंडियों के नरमा और कपास के ताजा बोली भाव आप यहाँ देखें

MCX COTTON Price Live 26th December, 2022 (12.30 PM IST) :-

MCX CottonCOTTON-30 DEC. (Expiry)
Current Rate27,300
NetChng-1740
Chng-5.99%
Open29,300
High29,330
Low27,300
Pre Close29,040

कॉटन वायदा पर संकट !

मनीकंट्रोल में छपी खबर के मुताबिक़ CPAI ने की SEBI से अपील करते हुए कहा कि वायदा पर नियम जल्द लाने की अपील है। MCX ने नियमों में बदलाव की बात कही थी। जनवरी 2023 से सौदों की मंजूरी नहीं है। मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट 30 दिसंबर को एक्सपायर होगा। एक्सपायरी के 5 दिन पहले डिलीवरी में चला जाएगा। नए सौदों के मंजूरी न होने से हेजिंग संभव नहीं है। बाजार में अनिश्चित्ता का माहौल फैला हुआ है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

1 thought on “MCX कॉटन में लगा 6 फीसदी का लोअर सर्किट, ये है कारण”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now