NCDEX पर ग्वार पैक में मुनाफावसूली हावी, 2% से ज्यादा टूटे ग्वार गम, ग्वार सीड

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

एग्री कमोडिटी न्यूज़ 6 दिसंबर 2022 (Guar Bhav Today): NCDEX पर ग्वार पैक में आज लगातार दुसरे दिन मुनाफावसूली के चलते गिरावट देखने को मिल रही है। ग्वार गम दिसंबर वायदा कल के मुकाबले 66 रुपये की गिरावट के साथ 12511 रुपए जबकि ग्वार सीड का दिसंबर वायदा 44 रुपए की गिरावट के साथ 5814 रुपए पर खुला। बाजार खुलने के बाद ग्वार पैक में करीब 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। इसे भी देखें :- हाजिर मंडियों में ग्वार के दैनिक मंडी भाव यहाँ देखें ।

खबर लिखे जाने तक ग्वार गम दिसंबर वायदा करीब 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 12280 रुपये पर जबकि ग्वार सीड दिसंबर वायदा 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 5775 के आसपास कारोबार करता नजर आया। इससे पहले कल सोमवार को NCDEX वायदा पर ग्वार पैक 1.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ था।

Ncdex Guar Bhav Today

NCDEX Guar Price/Rate Live 06 December, 2022 (11.50 AM IST) :यहाँ देखें NCDEX पर ग्वार का लाइव भाव क्या चल रहा है…

ScriptExpiryLTPNetChngChngOpenHighLowClose
GUARGUM520DEC202212310-267-2.1212511125331227012577
GUARGUM520JAN202312491-261-2.0512710127201246012752
GUARSEED1020DEC20225785-73-1.255814585557695858
GUARSEED1020JAN20235888-67-1.135943595358635955

इस महीने ग्वार में आई गिरावट

दिस्मबर माह में अब तक NCDEX ग्वार गम और ग्वार सीड में 4 फीसदी से ज्यादा की आ चुकी है। ग्वार गम दिसंबर वायदा इस महीने में अब तक 13060 के ऊपरी स्तर जबकि ग्वार सीड दिसंबर वायदा ने 6069 के ऊपरी स्तर को छुआ है।

जानकारी के लिए आपको बता दें की बीते माह में ग्वार पैक की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली थी। बीते महीने में राजस्थान की कुछ हाजिर मंडियों में ग्वार का भाव 7,000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था ।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now