ताज़ा खबरें:

NCDEX पर ग्वार में दुसरे दिन मुनाफावसूली हावी, 4% से ज्यादा टूटा ग्वार गम, ग्वार सीड

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Guar Bhav Today 23 November 2022: किसान साथियों, बीते हफ्ते जिस रफ्तार से ग्वार की कीमतों में तेजी आई थी उसी रफ्तार से इस हफ्ते गिरावट देखने को मिल रही है। जहां हाजिर मंडियों में बीते तीन दिनों में ग्वार के भाव 800 से 1000 रुपए प्रति क्विंटल टूट चुके है। वहीं NCDEX पर भी ग्वार गम दिसंबर वायदा 13248 के स्तर को छूने के बाद आज 11920 के स्तर पर आ पहुंचा है।

NCDEX पर ग्वार में आज लगातार दुसरे दिन मुनाफावसूली हावी है , मुनाफावसूली के चलते आज के शुरूआती कारोबारी सत्र में खबर लिखें जाने तक ग्वार में 4 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.

मुख्य बिन्दु

NCDEX ग्वार वायदा आज फिर टूटा

NCDEX वायदा पर कल ग्वार गम और ग्वार सीड की कीमतों (Guar Price Today) 6 फीसदी की गिरावट रही, जोकि आज भी जारी है ।

खबर लिखे जाने तक NCDEX पर ग्वार गम दिसंबर वायदा अनुबंध बीते कारोबारी दिन के मुकाबले 137 रुपये मंदा जबकि ग्वार सीड दिसंबर वायदा 04 रुपये तेज खुला, बाज़ार खुलने के बाद कल से जारी मुनाफावसूली के चलते ग्वार गम व ग्वार सीड में करीब 4 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है ।

NCDEX Guar Price Today

NCDEX Guar Price/Rate Live 23 November, 2022 (11.15 PM IST) :यहाँ देखें NCDEX पर ग्वार का लाइव भाव क्या चल रहा है…

CommodityPriceNetChngChngOpenHighLowClose
GUARGUM5-DEC11971-396-3.20%12230124991192012367
GUARGUM5-JAN12125-337-2.70%12320126341209712462
GUARSEED10-DEC5766-210-3.51%5980600057425976
GUARSEED10-JAN5847-218-3.59%5991609058456065

ग्वार रोके या बेचें ?

ग्वार में जारी भारी उठापटक से किसान और व्यापारी वर्ग असमंजस की स्थिति में है। जहां किसानों ने ग्वार रोक लिए है वहीं व्यापारी भी फिलहाल माल की खरीद में अपने हाथ पीछे खींच रहे है । अब ऊँट किस करवट बैठेगा ये तो वक्त ही बताएगा . लेकिन किसानों को ऐसे में क्या करना चाहिए ? इसे लेकर हमारी पर्सनल राय यही है की फिलहाल किसानों को ग्वार बेचने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।

मनीकंट्रोल पर छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ग्वार गम और ग्वार सीड में आए दबाव पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्वार पैक की एक्सपोर्ट मांग में तेजी देखने को मिली जिसका असर इसकी कीमतों पर देखने को मिला था। वहीं दूसरी पाकिस्तान, सुडान में ग्वार पैक के उत्पादन बेहद कम है जिसके कारण इसकी कीमतों में उछाल आया था। साथ ही सप्लाई में कमी से भी कीमतों में तेजी देखने को मिली थी।

Guar Bhav 23 November 2022 हाजिर मंडियों में आज ग्वार क्या भाव बिका ?

नोहर मंडी में आज बुधवार 23 नवंबर को ग्वार का भाव कल के मुकाबले 216 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट के साथ 5600 से 5725 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया है अब तक .

आदमपुर मंडी गुवार बोली 5780/5900 अब तक

अबोहर मण्डी ग्वार 5000 अब तक

श्री गंगानगर मंडी ग्वार 5625 अब तक

रावतसर मंडी ग्वार भाव 5864 अब तक

नोट : अन्य मंडियों के भाव थोड़ी देर में अपडेट कर दिए जायेंगे.

निकर्ष

नोट : Guar Ka Bhav Today उपरोक्त Paddy Mandi Rate 23 November 2022 के लेटेस्ट मंडी भाव व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित किये गये है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें. यहाँ प्रस्तुत भाव केवल सामान्य जानकारी के लिए है. उम्मीद करते है की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now