Guar Latest Price Today 22 November 2022: नमस्कार किसान साथियों, बीते कुछ दिनों से ग्वार की कीमतों में जोरदार तेजी बनी हुई थी। ग्वार में आई इस तेजी को लेकर किसानों और व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। एक तरफ जहां ग्वार के जानकारों का कहना है की अचानक आई तेजी के पीछे सटोरियों की चाल है तो वहीं दूसरी तरफ ये भी अनुमान लगाये जा रहे है की इस बार ग्वार का उत्पाद कमजोर होने एवं मांग में वृद्धि के चलते तेजी आई है।
हाजिर मंडियों में ग्वार वायदा से तेज बिक रहा था । सोमवार को एनसीडीईएक्स पर ग्वार गम और सीड में 6 फीसदी के ऊपरी सर्किट के बावजूद हाजिर मंडियों में कल ग्वार की कीमतों में 300 से 600 रुपये प्रति क्विंटल की जोरदार गिरावट देखने को मिली।
NCDEX सहित हाजिर में ग्वार टूटा
वायदा और हाजिर में ग्वार की कीमतों (Guar Price Today) में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है। NCDEX वायदा पर आज ग्वार गम व ग्वार सीड की कीमतों में शुरूआती सत्र में 6 फीसदी की जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है, हालांकि हाजिर मंडियों में कल यानी सोमवार को ही भरी गिरावट देखने को मिली चुकी है । शनिवार को जिन हाजिर मंडी लाईनो मे गुवार 7000 रुपए बिक रहा था उनमें कल 6000 से लेकर 6300 रूपये बिकता नजर आया।
खबर लिखे जाने तक NCDEX पर ग्वार गम दिसंबर वायदा अनुबंध बीते कारोबारी दिन के मुकाबले 100 रुपये तेज और ग्वार सीड दिसंबर वायदा 97 रुपये मंदा खुला, बाज़ार खुलने के बाद मुनाफावसूली के चलते ग्वार गम व ग्वार सीड में करीब 6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है ।
NCDEX Guar Price Today
NCDEX Guar Price/Rate Live 22 November, 2022 (12.10 PM IST) :यहाँ देखें NCDEX पर ग्वार का लाइव भाव क्या चल रहा है…
Commodity | Expiry | Price | NetChng | Chng |
---|---|---|---|---|
GUARGUM5 | 20DEC2022 | 12362 | -786 | -5.98% |
GUARGUM5 | 20JAN2023 | 12520 | -737 | -5.56% |
GUARSEED10 | 20DEC2022 | 5984 | -373 | -5.87% |
GUARSEED10 | 20JAN2023 | 6059 | -386 | -5.99% |
हाजिर मंडियों में आज ग्वार क्या भाव बिका ?
नोहर मंडी में आज ग्वार का बोली भाव कल के मुकबले अभी 410 रुपये की गिरावट के साथ 5941 रुपये/क्विंटल बोला गया .
रावतसर अनाज मंडी में आज ग्वार का भाव 5761 से 6014 रुपये प्रति क्विंटल .
पदमपुर मंडी में ग्वार का भाव 5885 से 6170 रुपये प्रति क्विंटल .
श्री करणपुर ग्वार का भाव 5800 रुपये प्रति क्विंटल .
गोलूवाला मंडी ग्वार भाव 6550 रुपये प्रति क्विंटल .
संगरिया में आज गुवार 5961 रुपये प्रति क्विंटल .
श्री गंगानगर ग्वार का प्राइस 5871 रुपये प्रति क्विंटल .
आदमपुर मंडी में ग्वार बोली 5900 रुपये प्रति क्विंटल .
सिरसा मंडी में ग्वार का भाव 5850 रुपये प्रति क्विंटल .